जबलपुर: घर बैठे मिलेगी अंकसूची, डिग्री और माइग्रेशन, ऑनलाइन हाेगी प्रक्रिया

  • रादुविवि कुलपति ने ली प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक
  • नवाचार पर फोकस, ऑनलाइन कामकाज बढ़ाने के निर्देश
  • आनलाइन प्रक्रिया सुचारु बनाने की बात कही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-05 11:38 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अब अंकसूची, डिग्री, माइग्रेशन जैसे कार्यों के लिए विवि नहीं आना होगा, बल्कि घर बैठे ही दस्तावेज विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। गुरुवार को विवि में कुलपति डाॅ. राजेश कुमार वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कार्य में नवाचार करने पर जोर दिया।

छात्र सुविधाओं के विस्तार करने पर योजना बनी। कुलपति प्रो. वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को अंकसूची, डिग्री, माइग्रेशन जैसे छोटे-छोटे काम के लिए न आना पड़े इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। ये सारे काम आनलाइन ही घर बैठे करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। कुलसचिव डाॅ. दीपेश मिश्र ने भी इस संबंध में शीघ्र आनलाइन प्रक्रिया सुचारु बनाने की बात कही। बैठक में उपकुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक व इंजीनियर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News