जबलपुर: ईवनिंग ओपीडी को लेकर प्रबंधन सख्त नोटिस जारी कर दी अंतिम चेतावनी

  • शाम 5 से 6 बजे तक का समय निर्धारित
  • निर्देशों के बाद भी नहीं मौजूद रहते हैं चिकित्सक
  • नोटिस के माध्यम से अंतिम चेतावनी जारी की गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-04 12:15 GMT

डिजिटल डेेस्क,जबलपुर।

जिला अस्पताल में ईवनिंग ओपीडी में चिकित्सकों और स्टाफ के गायब रहने पर प्रबंधन सख्त हो गया है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी ईवनिंग ओपीडी में उपस्थिति न मिलने पर प्रबंधन ने नोटिस के माध्यम से अंतिम चेतावनी जारी की है। बुधवार को जारी नोटिस के अनुसार ओपीडी में मरीजों की जाँच के लिए सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 5 से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। पूर्व में भी सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा नोटिस व अंतिम चेतावनी दी गई थी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शाम की ओपीडी में उपस्थित रहने हेतु आदेश दिया गया था, लेकिन शासन के निर्देशों की लगातार अवहेलना हो रही है।

इससे अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है। नोटिस के माध्यम से अंतिम चेतावनी जारी की गई है कि चिकित्सा अधिकारी शाम की ओपीडी में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें, ताकि जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी तथा आगामी माह का वेतन आहरण करने पर रोक लगाई जाएगी। बता दें कि दैनिक भास्कर में बीते 15 दिसंबर को "कागजों में ही चल रही ईवनिंग ओपीडी, हकीकत में पसरा सन्नाटा, मरीज परेशान' शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर के आधार पर प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News