जबलपुर: जबलपुर अपने पोटेंशियल-बेस्ड सेक्टर पर फोकस करे, तभी होगी ग्रोथ
- जबलपुर चैंबर के मैन्युफैक्चरिंग अवाॅर्ड में दैनिक भास्कर के एमडी कैलाश अग्रवाल ने कहा- एग्रो, खनिज व पर्यटन इंडस्ट्री पर करनी होगी प्लानिंग
- तीनों सेक्टर जबलपुर की भौगोलिक व पर्यावरणीय स्थितियों को सपोर्ट करते हैं।
- उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली 25 संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान किया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर में कारोबार की बहुत बेहतर संभावना है परंतु हमें अपने पोटेंशियल-बेस्ड सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए, तब निश्चित तौर पर बेहतरीन ग्रोथ दिखाई देगी। बड़ी इंडस्ट्रीज को लाने की जद्दोजहद करने की बजाय हम अपनी क्षमताओं को पहचान कर उनको आगे बढ़ाएँ, तब हम खुद ही बड़ी इंडस्ट्रीज के रूप में स्थापित हो सकेंगे।
उक्ताशय के उद्गार मंगलवार को दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल ने चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा होटल सत्य अशोका में आयोजित मैन्युफैक्चरिंग अवॉर्ड में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जबलपुर के नवोदित व्यवसायियों को कृषि, खनिज व पर्यटन से जुड़े व्यवसायों की स्थापना पर जोर देना चाहिए। ये तीनों सेक्टर जबलपुर की भौगोलिक व पर्यावरणीय स्थितियों को सपोर्ट करते हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हमने कई बार बड़ी इंडस्ट्रीज की जबलपुर में स्थापना के लिए प्रयास किए परन्तु कई कारणों से ये संभव नहीं हो सका और आगे भी ऐसा होना आसान नहीं है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बड़ी इंडस्ट्रीज के आने से जबलपुर को पर्यावरणीय तौर पर भी हानि होगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कहा कि जबलपुर के आसपास बड़े उद्योग लगाने के लिए सब बुनियादी सुविधाएँ हैं।
इसलिए यहाँ पर पंजाब, हरियाणा के लोग उद्योग लगा रहे हैं। चैंबर के अध्यक्ष कमल ग्रोवर ने अपने उद््बोधन में कहा कि जबलपुर में मैन्युफैक्चरिंग में लगे उद्यमियों को गाइडलाइन की जरूरत है। हम लोगों को यह देखना होगा कि कैसे छोटे से बड़े बना जाता है। कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल व पंकज माहेश्वरी मंचासीन थेे। संचालन बलदीप मैनी ने किया।
25 संस्थाओं के प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में चैंबर उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली 25 संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में नितिन शरद टंकसाले, श्रीमती रचना ठाकुर, कपिल खत्री, प्रेम धवन, वैशाली अग्रवाल, मितेश शरद डागा, रिषव जिंदल, अशोक कुमार गुप्ता, लखन लाल अग्रवाल, छोटेलाल जैन, अरविंद अग्रवाल, रामकुमार थडानी, हार्दिक वीरा, अरविंद जैन, अनूप कुमार जैन, नितिन नेगांधी, रविंदर सिंह लांबा, आशुतोष विश्वकर्मा, रोशन मुलतानी, श्रीमती अंजु सुहांदा, अमन जैन, सुभम जैन टिंकू, अनुराग सिन्हा, असीम गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समाज को क्या दे सकते हैं
उद्योगपति डॉ. कैलाश गुप्ता ने चैंबर की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा लेना चाहता है लेकिन आज यह भी सोचना होगा कि समाज को अधिक से अधिक कैसे दे सकते हैं।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बिजनेस में बहुत चैलेंज हैं। कड़ी मेहनत से ही सफलता पाई जा सकती है। बिजनेसमैन का समाज में बड़ा योगदान होता है। 90 के दशक के लाइसेंस राज से अब आज स्टार्ट अप युग में आ गए हैं।