Jabalpur News: ट्रेनों में बिना जाँच के हो रहा लगेज का परिवहन, शो-पीस बनी स्कैनिंग मशीन
- त्योहार के दिनों में एक ओर रेलवे सुरक्षा सिस्टम पर जोर दे रहा है, वहीं पार्सल विभाग बरत रहा गंभीर लापरवाही
- पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी इस मशीन का उपयोग करें तो हर लगेज की जाँच संभव है।
- मशीन को केवल शो-पीस बनाने लाया गया है, क्योंकि जब से यह मशीन आई है उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है।
Jabalpur News: त्योहार के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर, प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों में काफी सतर्कता बरती जा रही है। चैकिंग के साथ ही ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों व बम पटाखा के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर इस मामले में पार्सल विभाग द्वारा गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।
यहाँ स्कैनिंग मशीन होने के बाद भी लगेज काे बिना स्कैन किए ट्रेनों से परिवहन हो रहा है। यहाँ तक कि बड़े-बड़े पार्सल सामग्रियों की भी स्कैनिंग नहीं की जा रही है। यहाँ बरती जा रही लापरवाही के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि जबलपुर मुख्य स्टेशन के पार्सल विभाग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में पार्सल सामग्री विभिन्न शहरों में बुक होकर ट्रेनों से भेजी जा रही है। इसमें छोटी-बड़ी हर प्रकार की सामग्री शामिल है। सुरक्षा की दृष्टि से इन सामग्रियों की जाँच होना चाहिए, मगर ऐसा नहीं होता है। केवल घोषणा पत्र के आधार पर लगेज बुक हो रहा है।
बंद सामग्री की पहचान नहीं
जानकारों का कहना है कि ट्रेनों से वाहनों के परिवहन में तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है, क्योंकि वाहन की पहचान आसानी से हो जाती है। इसे बुक करने से पहले ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल भी निकाल लिया जाता है, मगर दूसरी बड़ी सामग्री जाे पैक होने के बाद पूरी तरह से ढँक जाती है और अंदर क्या है दिखाई भी नहीं देती है ऐसी सामग्रियों की बुकिंग से पहले ही जाँच होना चाहिए, ताकि पार्सल में क्या जा रहा है इसका पूरा रिकाॅर्ड रहे और किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना भी न रहे, मगर ऐसा नहीं हो रहा है।
केवल घोषणा पत्र के आधार पर परिवहन
बताया जाता है कि पार्सल विभाग में किसी प्रकार के पार्सल की बुकिंग के लिए केवल घोषणा पत्र लिया जाता है, यानी जो व्यक्ति सामग्री बुक करने आता है उससे घोषणा पत्र भरवा लिया जाता है कि उक्त लगेज में क्या सामग्री है। इसके आधार पर ही पार्सल की बुकिंग कर उसे रवाना कर दिया जाता है।
स्कैनिंग मशीन का उपयोग ही नहीं
सूत्र बताते हैं कि पार्सलों की जाँच के लिए पार्सल विभाग में एक भारी-भरकम स्कैनिंग मशीन लगाई गई है, शायद इस मशीन को केवल शो-पीस बनाने लाया गया है, क्योंकि जब से यह मशीन आई है उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है।
इस मशीन से पार्सलों की स्कैनिंग तक नहीं की जा रही है। अगर यहाँ पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी इस मशीन का उपयोग करें तो हर लगेज की जाँच संभव है।