Jabalpur News: Jabalpur News प्रेमिका के सामने प्रेमी ने जमतरा पुल से नर्मदा में छलाँग लगाई

बरगी थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी के भटौलीघाट के पास से युवक का शव बरामद किया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-22 18:29 GMT

jabalpur News। घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक के लापता होने की रिपोर्ट शनिवार को थाने में दर्ज कराई गई थी। जाँच के दौरान युवक की बाइक जमतरा पुल के पास से बरामद की गई। जाँच मंे पता चला कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ जमतरा पुल पहुँचा था। वहाँ किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने अपनी प्रेमिका के सामने ही पुल के ऊपर से नर्मदा में छलाँग लगा दी थी। तलाशी के दौरान रविवार की रात जमतरा से 3 िकलोमीटर दूर बरगी थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी के भटौलीघाट के पास से युवक का शव बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झामनदास चौक निवासी राहुल चौधरी गंजीपुरा स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करता था। उसका एक युवती से प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था। शनिवार की सुबह राहुल दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा था। परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन सुराग नहीं लगा और मोबाइल बंद आने पर उसकी गुमशुदगी घमापुर थाने में दर्ज कराई गई थी।

मोबाइल लोकेशन से बाइक बरामद

जानकारी के अनुसार जाँच के दौरान युवक के मोबाइल की लोकेशन निकाले जाने पर अंतिम लोकेशन जमतरा पुल होने का पता चला, जिसके बाद पुलिस वहाँ पहुँची तो उसकी बाइक पुल के पास से बरामद की गई। जाँच के दौरान युवती के संबंध में जानकारी लगने पर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवती ने बताया कि दोनों चाय-नाश्ता करने के बाद पुल पर पहुँचे थे। वहाँ युवक ने शादी करने की बात की जिस पर युवती ने कहा कि उसकी माँ की तबियत ठीक नहीं है। उसने शादी के लिए एक साल रुकने के लिए कहा, जिसके बाद युवक ने पुल के ऊपर से नर्मदा में छलाँग लगा दी। युवक के छलाँग लगाने के बाद डरी-सहमी युवती अपने घर आ गई थी।

भटौलीघाट के पास मिला शव

इस संबंध में टीआई सतीश अंधवान ने बताया कि लापता राहुल चौधरी की तलाश के दौरान रविवार की देर शाम उसका शव भटौलीघाट के पास से बरामद किया गया है। ग्रामीणों द्वारा नदी मंे शव उतराता हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी गई थी। नदी से शव निकलवाए जाने के बाद परिजनों द्वारा मृतक की पहचान राहुल के रूप में की गई है

Similar News