Jabalpur News: Jabalpur News दस्तावेज बनवाकर निकाल लिया 15 लाख का लोन
नाम बदलकर किया आवेदन, आरोपी के खिलाफ गढ़ा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र मंे पिसनहारी मढ़िया के पास स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 15 लाख का लोन निकाल लिया गया। इस मामले की शिकायत थाने में किए जाने पर जाँच-पड़ताल के बाद पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैंक शाखा प्रबंधक नेहा कोष्टा द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि पाटन निवासी मनोज नामदेव ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की पिसनहारी मढ़िया शाखा में अजय श्रीवास्तव बनकर किसान क्रेेडिट कार्ड योजना के तहत लोन हेतु आवेदन किया। उसके द्वारा बैंक में जो दस्तावेज जमा किए गए थे उसमें फर्जी बही, फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज लगाए गए थे। जिसके आधार पर उसे बैंक से 14 लाख 96 हजार 544 रुपए का लोन स्वीकृत हुआ था। कुछ समय बाद दस्तावेजों का अवलोकन किए जाने पर उक्त दस्तावेज फर्जी होने का पता चला जिसके बाद थाने में शिकायत की गई थी। शिकायत की जाँच के बाद शुक्रवार की रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पी-2