जाँच अिभयान : सीनियर डीसीएम ने जबलपुर से लेकर पिपरिया तक किया निरीक्षण

अनएप्रूव्ड पानी की बाेतलें मिलीं, पकड़ाए अवैध वेंडर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-10 08:33 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

लंबे समय से अवैध वेंडरों द्वारा यात्रियों को गुणवत्ताविहीन सामग्री बेचे जाने की शिकायत रेल प्रशासन को मिल रही थी। जिसके चलते सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने शुक्रवार को जबलपुर मुख्य स्टेशन में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार अवैध महिला वेंडराें को पकड़कर उन्हें आरपीएफ के हवाले कर दिया है। इसके अलावा 6 अवैध वेंडरों को पकड़कर उनसे 2810 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान जबलपुर से पिपरिया के बीच गाड़ी संख्या 11062, 12167 व 22177 में चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें करीब 89 यात्री अनियमित टिकट व बिना टिकट यात्रा करने वालों पर 1 लाख 15 हजार 290 रुपए का जुर्माना लगाकर राशि जमा कराई गई। बताया जाता है कि इस दौरान ट्रेनों में अवैध वेंडरों की भी जाँच की गई। इसके बाद नरसिंहपुर से वापसी के दौरान टीम ने कुर्ला बनारस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-12167 की जाँच में अवैध रूप से अनएप्रूव्ड पानी की बाेतलें बेचते हुए वेंडरों काे पकड़ा। इतना ही नहीं इनके द्वारा बाथरूम में रखी गई 35 पेटी पानी की बाेतलों को भी जब्त किया गया। सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने गाड़ी संख्या-12167 में पेंट्रीकार में सड़े अालू, बचा तेल व गंदगी भी देखी। इस रसोईयान में 5 वेंडर अवेध रूप से कार्य करते पाए गए जिस पर पेंट्रीकार के ठेकेदार पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस जाँच अभियान में चल टिकट निरीक्षक एके रावत, राजीव दुबे, विजय दिवाकर, विनीत रजक सहित अन्य उपस्थित रहे।

रेलवे मजिस्ट्रेट ने भी की कार्रवाई

इससे पूर्व गुरुवार को स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट समीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पवन एक्सप्रेस में टिकट जाँच अभियान चलाया गया। जबलपुर से पिपरिया के बीच चले इस अभियान में 13 बिना टिकट व 56 अनियमित यात्री पकड़कर उनसे 61 हजार रुपए का जुर्माना जमा कराया है।

करेली में राज्यसभा सांसद से चर्चा

करेली स्टेशन पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के आगमन पर सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने उन्हें मंडल के कार्यों की जानकारी दी।

Tags:    

Similar News