जबलपुर: समर शेड्यूल से भी इंडिगो की जबलपुर-मुंबई फ्लाइट गायब

  • सप्ताह में एक दिन स्पाइसजेट फ्लाइट, फेयर 27 हजार तक
  • नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण कर 10 मार्च को प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की।
  • 23 मार्च को मुंबई से जबलपुर की स्पाइसजेट की डायरेक्ट उड़ान का फेयर 27 हजार है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-07 09:03 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। इंडिगो ने मुंबई की जो उड़ान फरवरी में बंद की और अप्रैल से फिर शुरू करने के संकेत दिए थे वो उड़ान वेबसाइट्स पर बुकिंग से हटा ली गई है। मतलब साफ है कि समर शेड्यूल से भी इंडिगो की मुंबई उड़ान गायब रहेगी।

दूसरी तरफ स्पाइस जेट ने इस रूट पर उड़ान भरने का निर्णय तो लिया है लेकिन सप्ताह में एक दिन शनिवार को। यही वजह है कि इस फ्लाइट का फेयर आसमान छू रहा है।

वन स्टॉप उड़ान का फेयर 23 हजार तक

अब हवाई सफर से डायरेक्ट मुंबई जाने के लिए शनिवार आने का इंतजार करना पड़ रहा है। सप्ताह में एक दिन इकलौती फ्लाइट होने के कारण 9 मार्च को ही इसका किराया 14 हजार के आसपास है। वहीं जबलपुर से दिल्ली होते हुए मुंबई जाने 9 मार्च को किराया 17 हजार रुपए तक है।

इसके अलावा इंदौर व्हाया मुंबई 14 हजार रुपए से अधिक चुकाने पड़ सकते हैं और 17 मार्च को तो दिल्ली से इस सफर में 22 से 23 हजार रुपए और हैदराबाद होकर जाने पर 17 हजार रुपए की कीमत अदा करनी पड़ सकती है। वहीं 23 मार्च को मुंबई से जबलपुर की स्पाइसजेट की डायरेक्ट उड़ान का फेयर 27 हजार है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री सिंह ने किया टर्मिनल का निरीक्षण

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार की शाम डुमना में नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण कर 10 मार्च को प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से एयरपोर्ट टर्मिनल का यह भव्य स्वरूप सामने आया है।

पहले जब एयरपोर्ट बनाने की बात की जाती थी तब लोग इसे सपना समझते थे। मगर आज साढ़े चार सौ करोड़ की लागत से सुंदर एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार है। उन्होंने एयरपोर्ट के डायरेक्टर से कहा कि इसके लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य व गरिमामय बनाने सभी प्रयास करें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News