जबलपुर: पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाएँ, एक्स्ट्रा क्लास लगाएँ

विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-02 08:48 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मॉडल हाईस्कूल में सभी जनशिक्षक बीएसी, बीआरसी, बीईओ, प्राचार्यों, जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं डीपीसी योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन अनिवार्य रूप से किये जाने एवं बच्चों की कॉपियों की विधिवत जाँच करने के निर्देश दिए। मॉनिटरिंग कर्ताओं को भी स्कूलों का सतत निरीक्षण करने एवं निरीक्षण रिपोर्ट को हर दिन गूगल फॉर्म के माध्यम से अपलोड करने की बात कही। सभी स्कूलों को परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने व शिक्षकों को पूरे समय विद्यालयों उपस्थित रहने शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही विद्यालयवार कार्ययोजना अनुसार अध्यापन कराने व शेष रह गया पाठ्यक्रम अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं, कालखंडों का आयोजन किया जाए, बैठक में प्राचार्य डाइट सुधीर उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News