जबलपुर: इंदिरा मार्केट से हटाए अवैध कब्जे, ठेले जब्त
- नगर निगम के अमले ने दोपहर में की कार्रवाई, मचा हड़कंप
- अतिक्रमण दस्ते ने सबसे पहले यातायात को बाधित करने वाले चार ठेलों को जब्त किया।
- सड़क के किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार दोपहर इंदिरा मार्केट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान यातायात को बाधित करने वाले 4 ठेले जब्त किए गए। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक अवैध कब्जे हटाए गए।
सोमवार दोपहर इंदिरा मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण दस्ते के पहुँचते ही अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर दुकान लगाने वाले अपना-अपना सामान समेट कर भागने लगे। अतिक्रमण दस्ते ने सबसे पहले यातायात को बाधित करने वाले चार ठेलों को जब्त किया।
इसके बाद सड़क के किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विवाद करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने उनकी एक भी नहीं चली। कार्रवाई में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, दल प्रभारी अनुराग सिंह, लक्ष्मण कोरी और श्रीनिवासु शामिल रहे।
अवैध झंडे-बैनर हटाए
नगर निगम की टीम ने सोमवार को रामपुर, गौरीघाट, बंदरिया तिराहा और कलेक्ट्रेट के आसपास के क्षेत्रों से अवैध रूप से लगाए गए झंडे और बैनर हटाने की कार्रवाई की।