जबलपुर: तहसीली कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले का अवैध कब्जा तोड़ा

  • तहसीलदार ने कराई कार्रवाई, गढ़ा के बैदरा मोहल्ला में हुआ था विवाद
  • पुलिस ने धारा 294, 353, 332 और 186 के तहत मामला दर्ज किया था।
  • प्रशासनिक अमले और निगम कर्मियों ने बुल्डोजर से सारे बाधक निर्माण तोड़ दिए जिससे आवाजाही सुचारु हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-05 13:24 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पिछले दिनों गढ़ा के बैदरा मोहल्ला में अधारताल तहसील के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले शाहरुख खान द्वारा किए गए कब्जों पर सोमवार को बुल्डाेजर चलाया गया। तहसीलदार ने यहाँ खड़े होकर कार्रवाई कराई और साफ कर दिया कि लोगों की आवाजाही की जगह पर किसी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कब्जेदार भू- राजस्व संहिता लागू होने के भी पहले का कब्जा दिखा रहा था, लेकिन दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

बैदरा मोहल्ला गढ़ा में खसरा नम्बर 786-1 की आबादी भूमि पर शाहरुख खान नामक एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिससे आवाजाही बंद हो गई। लोगों को परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए कुछ लोगाें ने एक शिकायत तहसीलदार को सौंपी।

इसे देखते हुए ही न्यायालय तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित कर नोटिस चस्पा करने के आदेश जारी किए थे। नोटिस लेकर तहसीली कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार सोंधिया और राम सहाय झारिया शाहरुख खान के घर पहुँचे।

जब वे लोग नोटिस चस्पा कर रहे थे तभी शाहरुख खान वहाँ पहुँचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दोनों कर्मियों को चोटें पहुँचाईं। इस पर पुलिस ने धारा 294, 353, 332 और 186 के तहत मामला दर्ज किया था।

इसी मामले को लेकर सोमवार को तहसीलदार, नगर निगम और पुलिस का अमला मौके पर पहुँचा। यहाँ लोगों ने बताया कि जो आम रास्ता था उसे गेट और दीवार लगाकर बंद कर दिया गया है। इससे बहुत से लोगों की आवाजाही बंद हो गई थी। प्रशासनिक अमले और निगम कर्मियों ने बुल्डोजर से सारे बाधक निर्माण तोड़ दिए जिससे आवाजाही सुचारु हो गई।

Tags:    

Similar News