कछपुरा ओवर ब्रिज पर आबाद हो गए ठेले और टपरे
मनमानी : भुट्टे का जायका लेने वाले ब्रिज की सड़क पर बीच के हिस्से तक खड़े कर रहे वाहन, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
कछपुरा ओवर ब्रिज में बारिश के सीजन में भुट्टे के ठेले के साथ ही टपरे भी जम गए हैं जो निकलने वालों के लिए मुसीबत और खतरा पैदा कर रहे हैं। दिन के वक्त तो इस ब्रिज में इन ठेलों की वजह से खतरा कम है, लेकिन शाम होते ही अँधेरा होने के दौरान यहाँ से निकलना मुश्किल और थोड़ी लापरवाही हुई तो जानलेवा साबित तक हो सकता है। ब्रिज के एक हिस्से में बीते एक माह से भुट्टे के ठेले खड़े होने लगे हैं। इसी तरह फालूदा और आइसक्रीम भी बेची जा रही है। इन ठेलों में जो ग्राहक आते हैं वे अपने वाहन सड़क के बीच हिस्से तक पार्क करते हैं, जिससे निकलने के लिए रास्ता कम मिल पाता है। रात के समय ब्रिज के एकदम सेंटर प्वाॅइंट पर जहाँ अँधेरा होता है, उस हिस्से में तो वाहन चालक बड़ी मशक्कत के बाद आगे बढ़ पाता है। आम तौर पर ब्रिज के ऊपर ट्रैफिक जाम नहीं होता, चढ़ाई और ढलान वाले हिस्से में तेजी से वाहन निकल जाते हैं पर अभी मानसून सीजन में भुट्टे का जायका लेने वाले यहाँ ट्रैफिक का कबाड़ा करने पर उतारू हैं।
ढलान पर ज्यादा खतरा
यहाँ ढलान वाले हिस्से में वाहन चालक एकदम तेज गति से निकलता है। एक हिस्से में दुकानें लगी होती हैं। वहीं से वाहन चालक को निकलना होता है। सड़क पर खड़े हुए वाहनों की वजह से जगह कम बचती है और इस वजह से हर पल दुर्घटना का शिकार होने की स्थिति बनती है। पुलिस ने ठेला लगाने वालों को खदेड़ा भी पर हर बार ये सड़क घेरकर खड़े हो रहे हैं, जिसके चलते ब्रिज में इस समय स्थिति बहुत अराजक है।