Jabalpur News: देर तक ट्रेन खड़ी करने से यात्रियों में भड़का आक्रोश, इंजन का काँच फोड़ा

  • हॉलीडे स्पेशल ट्रेन में घटना, घटना को छिपाने में जुटे रहे रेल अधिकारी
  • लोको पायलट ने किसी तरह से ट्रेन को आगे रवाना किया और इसकी सूचना कंट्रोल को भेजी।
  • यह ट्रेन कई स्टेशनों पर काफी अधिक समय तक खड़ी होने के कारण लगातार लेट होकर चली।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 13:33 GMT

Jabalpur News: ट्रेन के समय पर गंतव्य तक नहीं पहुँचने और कई स्टेशनों पर अधिक समय तक रुकने के कारण यात्रियों में इतना अधिक आक्रोश फैल गया कि ट्रेन के मदन महल स्टेशन पर पहुँचते ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान इंजन का एक तरफ का काँच तक फोड़ दिया गया।

यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस मामले में रेलवे अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे रहे, मगर जैसे ही मामला चर्चा में आया तो अब अधिकारी जाँच में जुट गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 06563 हॉली डे स्पेशल ट्रेन बैंगलौर से रवाना हुई। यह ट्रेन कई स्टेशनों पर काफी अधिक समय तक खड़ी होने के कारण लगातार लेट होकर चली।

बताया जाता है कि जब यह ट्रेन विगत दिवस सुबह 7.30 बजे मदन महल स्टेशन पर आकर खड़ी हुई तो उसे सही समय पर रवाना होने के बजाय करीब आधा घंटा खड़ा रखा गया। इससे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतरकर इंजन के पास आकर हंगामा करने लगे।

इस बीच किसी यात्री ने लोको इंजन के एक तरफ का काँच फोड़ दिया। हंगामा के बीच लोको पायलट ने किसी तरह से ट्रेन को आगे रवाना किया और इसकी सूचना कंट्रोल को भेजी। जबलपुर स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने अटेंंड कर सुरक्षित आगे के लिए ट्रेन को रवाना किया। रेलवे अधिकारियों द्वारा जाँच की जा रही है।

अधिकांश स्पेशल ट्रेनों का यही हाल

जानकारों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों की लेट-लतीफी का यह कोई पहला वाकया नहीं है, बल्कि अधिकांश स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 से 12 घंटे देरी से चल रही हैं। रेलवे द्वारा दीपावली और छठ त्योहार के दौरान भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं मगर इन ट्रेनों में सफर करने वाले अधिकांश यात्रियों काे इस बात की शिकायत रही है कि अधिकांश ट्रेनें कई घंटे देरी से रवाना हुईं और किसी भी स्टेशन पर कभी भी खड़ी हो जाती।

Tags:    

Similar News