गंगा दशहरा: माँ नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी, गंगा मैया को किया नमन
नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, घरों में भी हुआ पूजन अर्चन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गंगा दशहरा पर रविवार को नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह तड़के से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा। दिन भर श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा मैया को नमन किया। श्रद्धालुओं ने नर्मदा तटों पर पूजन-अर्चन कर दान-पुण्य भी किया। गौरीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट सहित अन्य नर्मदा तटों पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुँचने लगे। लोगों ने पुण्य स्नान कर गंगा मैया के जयकारे लगाए, वहीं श्रद्धालुओं ने घरों में भी गंगा मैया का पूजन-अर्चन किया।
पं. रोहित दुबे, आचार्य वासुदेव शास्त्री, पं. राजकुमार शर्मा शास्त्री के अनुसार हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए भागीरथ इसी दिन गंगा को धरती पर लेकर आए थे, तभी से गंगा दशहरा पर माँ गंगा की पूजा और इसमें आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही है। गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान कर दान-पुण्य करना अत्यधिक शुभ माना जाता है। जो गंगा में स्नान नहीं कर पाते वे अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर माँ गंगा का स्मरण करते हैं।
जरूरतमंदों को कराया भोजन
गंगा दशहरा पर माँ सीता प्रसाद रोटी ग्रुप द्वारा माँ गंगा का पूजन-अर्चन कर खिचड़ी, पूरी, सब्जी, मिठाई एवं चने का भोग लगाया गया। इसके बाद यही प्रसाद थालियों में पैक करके जरूरतमंदों को वितरित िकया गया। विजय यादव ने बताया िक सदर, रसल चौक, राइट टाउन, एल्गिन अस्पताल, मेडिकल में भोजन की थालियाँ वितरित की गईं। इस अवसर पर अशोक मक्कड़, मोहित ठाकुर, सिद्धार्थ गोलछा, मयाराम जैसवानी, श्याम रजक, बृजेन्द्र जैन, डॉ. वाणी आहलूवालिया सहित अन्य मौजूद रहे।
कायस्थ समाज ने बाँटा शरबत
गंगा दशहरा पर विश्व कायस्थ संगठन के युवा मंडल द्वारा श्रद्धालुओं को मीठे शरबत का वितरण िकया गया। इस दौरान गणेश श्रीवास्तव, रीतेश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, शिवहरि श्रीवास्तव, राजीव लाल सहित अन्य मौजूद रहे।