जबलपुर: डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक वसूला जुर्माना

  • 17 हजार अवैध वेंडरों पर कार्रवाई
  • करीब 1 करोड़ 58 लाख, 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है
  • संयुक्त रूप से कार्रवाई अलग-अलग स्टेशनों पर की गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-06 08:12 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।   पश्चिम मध्य रेलवे में अनधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचने वाले अवैध वेेंडरों के विरुद्ध एक साल में अभियान चलाकर 17 हजार से अधिक अवैध वेंडराें के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान करीब 1 करोड़ 58 लाख, 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। यह जुर्माना पमरे के तीनों मंडलों - जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडल में कार्रवाई के दौरान वसूल किया गया है।

पमरे मुख्यालय के अनुसार जबलपुर मंडल द्वारा रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त रूप से कार्रवाई अलग-अलग स्टेशनों पर की गई। जिसमें विशेष टीम द्वारा जबलपुर, कटनी, सतना, सागर, मानिकपुर और इटारसी स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों को चिन्हित कर 7 हजार 445 अनधिकृत वेंडरों से 57 लाख 53 हजार 956 रुपए जुर्माना जमा कराया गया है।

स्टेशन पर इसके बाद भी जहाँ-तहाँ अवैध वेंडर नजर आते हैं, कार्रवाई का भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा है।

Tags:    

Similar News