जबलपुर: सिविक सेन्टर से हटाए अतिक्रमण, 2 वाहन जब्त
- नगर निगम की कार्रवाई से मची अफरा-तफरी
- इसके साथ ही चालान की भी कार्रवाई की जाएगी।
- कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने का भी प्रयास किया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम ने गुरुवार शाम सिविक सेन्टर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान यातायात को बाधित करने वाले दो वाहन और दो ठेले जब्त किए गए। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि दोबारा सड़क पर दुकान लगाने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही चालान की भी कार्रवाई की जाएगी। सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि सिविक सेन्टर में सड़क पर दुकान लगाने और वाहन खड़े करने से यातायात बाधित हो रहा था।
गुरुवार शाम 4 बजे अतिक्रमण विभाग की टीम के पहुँचते ही सड़क पर दुकान लगाने वाले अपना-अपना सामान समेटकर भागने लगे। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने का भी प्रयास किया लेकिन अतिक्रमण विभाग ने किसी की भी नहीं सुनी।
इस दौरान दो वाहनों व दो ठेलों को जब्त किया गया। दल प्रभारी वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सड़क पर जूतों की दुकान लगाने वालों का भी सामान जब्त किया।
इसके साथ ही यहाँ पर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि सड़क पर दुकान लगाने वालों का सामान जब्त कर लिया जाएगा।