जबलपुर: रात्रि में महंगी और दिन में मिलेगी सस्ती बिजली, कंपनी ने दिया प्रस्ताव

नया प्रस्ताव: उद्योग और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए होगा अलग-अलग टैरिफ प्लान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-02 09:40 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी (पीएमसी) ने पहली बार आगामी 2024-25 वर्ष के लिए नया प्रस्ताव मप्र विद्युत नियामक आयोग को दिया है। इसमें प्रदेश में अब औद्योगिक और गैर घरेलू उपभोक्ता के लिए दो तरह का टैरिफ तय किया जा रहा है। प्रस्ताव में दिन के समय उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलेगी। रात के वक्त बिजली का उपयोग महँगा पड़ेगा। बताया जाता है कि बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को शाम 5 बजे के बाद से मिलने वाली बिजली को तय दर से ज्यादा कीमत पर देगी। इसके अलावा सरचार्ज भी अतिरिक्त वसूला जाएगा। मप्र विद्युत नियामक आयोग को इस पर फैसला लेना है हालांकि इस नियम को केंद्र सरकार के संशोधित विद्युत अधिनियम के तहत लागू होने का दावा किया जा रहा है।

उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करना है कि दिन में अधिक खर्च करें बिजली

जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के नए प्रस्ताव को टाइम ऑफ डे (टीओडी) कहा जाता है। केंद्र सरकार के उपभोक्ता अधिकार अधिनियम में टीओडी टैरिफ लागू करने का प्रावधान है। जिसे राज्यों में लागू किया जाना है। इसमें सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाना है। दिन के समय सौर ऊर्जा भरपूर होती है इसलिए उपभोक्ताओं को दिन में अधिक बिजली उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए टाइम ऑफ डे टैरिफ लागू किया जा रहा है ताकि दिन में सस्ती बिजली मिलने पर उपभोक्ता इंडस्ट्री और व्यावसायिक गतिविधियों को दिन में संचालित करे, जबकि रात के वक्त बिजली की माँग पूरी करने के लिए कोयला आधारित ताप गृह से बिजली लेनी पड़ती है इससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है। सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने इस योजना को लागू कर रही है।

Tags:    

Similar News