जबलपुर: चार किलोमीटर में बसी बड़ी आबादी को राहत दे सकता है दीनदयाल चौक का फ्लाईओवर
- कृषि उपज मंडी की ओर से आईटीआई के आगे कटंगी रोड और पाटन रोड पर उतारे जाएँ फ्लाईओवर के हिस्से
- मुख्यमंत्री ने दी फ्लाईओवर की सौगात, यह खुशी की बात
- दमोह नाका फ्लाईओवर से भी हो सकता है कनेक्ट
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दीनदयाल चौक में फ्लाईओवर बनाने की घोषणा विगत दिवस की गई। यह फ्लाईओवर यदि केवल 500 या एक हजार मीटर का बनता है तो जानकारों का कहना है कि इससे पूरे एरिया को पूरा लाभ मिलना मुश्किल है। यदि इस फ्लाईओवर को कृषि उपज मंडी की ओर से दीनदयाल चौक को क्राॅस करते हुये माढ़ोताल में एक रैंप कटंगी और एक रैंप पाटन की ओर उतारे जाते हैं तो 4 किलोमीटर के दायरे में लाखों की आबादी का भला हो सकता है। यह फ्लाईओवर कितना बड़ा होगा यह तो लोक निर्माण का सेतु विभाग तय करेगा। इसको लेकर कब सर्वे होगा और कैसे बनना है और बजट कैसे आयेगा यह सब निर्धारित होना बाकी है। एक्सपर्ट का मानना है कि जनता को पूरी राहत देने के लिए यह फ्लाईओवर कम से कम 2400 से 3 हजार मीटर तक बनना जरूरी है।
विंटर सीजन में बदतर हालात
इन दिनों दीनदयाल चौक, कृषि उपज मंडी और माढ़ोताल एरिया में जनता ट्रैफिक को लेकर खासी परेशान है। इस पूरे 3 किलोमीटर के एरिया में यातायात इस हद तक बदतर हो गया है कि हर कुछ देर में लोगों काे हलाकान कर देने वाले जाम की नौबत आ जाती है। खास बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस इस पूरे जाम वाले हिस्से में कहीं भी, कभी भी नजर नहीं आती है। सघन यातायात वाले इलाके में किसी तरह का ट्रैफिक मैनेजमेंट न होने के हालात में पीक टाइम में यातायात का कबाड़ा हो रहा है।
इन हिस्सों का हर समय दबाव
दमोहनाका की ओर से कृषि उपज मंडी के हर तरह के वाहन, दीनदयाल बस टर्मिनस की बसें, चौराहे में ऑटो, ई-रिक्शा, विजय नगर एरिया की दर्जनों कॉलाेनियों के साथ ग्रीन सिटी ओर बसी काॅलोनियों के वाहन, पाटन, कटंगी क्षेत्र से आने वाले वाहनों के अलावा दिन भर में छोटे से लेकर बड़े लोडिंग वाहनों में लदकर मटर मंडी आता है। पीक ऑवर्स में यहाँ से निकलना कठिन होता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि माढ़ोताल तालाब को कब्जों से मुक्त कराने के अिभयान के दौरान भास्कर ने दीनदयाल चौक पर फ्लाईओवर के बनाने जाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
दमोह नाका फ्लाईओवर से भी हो सकता है कनेक्ट
विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि दीनदयाल चौक के इस फ्लाईओवर को सीधे दमोह नाका के समीप निर्माणाधीन फ्लाईओवर से जोड़ा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसका एक हिस्सा विजय नगर या आईएसबीटी से ग्रीन सिटी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर भी उतारा जा सकता है। इससे बड़ी राहत मिलेगी।
वर्षों से की जा रही थी माँग, मुख्यमंत्री ने दी फ्लाईओवर की सौगात, यह खुशी की बात
मुख्यमंत्री ने अपने प्रथम नगर आगमन पर ही आईटीआई से दीनदयाल चौक तक फ्लाईओवर की सौगात दी है जो खुशी की बात है। यह बात उत्तर मध्य विधायक डाॅ. अभिलाष पांडे ने कही। उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आईटीआई चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ मिष्ठान्न वितरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर विधानसभा की जनता की माँग पर मुख्यमंत्री से आवागमन को सुगम बनाने फ्लाईओवर की माँग की गई जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकृत कर दिया। यह फ्लाईओवर 110 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा जिसके बाद क्षेत्र की जनता, व्यापारियों और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर ननि नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, शिवम तिवारी, योगेंद्र सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।
मंडी व्यापारियों ने किया स्वागत
कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा विगत 2 वर्षों से दीनदयाल चौक से आईटीआई के बीच फ्लाईओवर बनाए जाने की माँग जा रही थी। कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के अजीत साहू, इंद्रेश दुबे, गणेश मिश्रा, शेखर साहू, जितेन्द्र यादव व अन्य ने विधायक अभिलाष पांडे का आभार जताया।