जबलपुर: कब्जों की होड़, ग्रीन सिग्नल में भी निकलना मुश्किल
अहिंसा चौक : एक तरफ ऑटो का कब्जा, वहीं चौपाटी के एक हिस्से में जगह घेर लेते हैं ठेले
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
विजय नगर एरिया में अहिंसा चौक से पीक ऑवर्स में निकलना बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो चला है। इस चौराहे पर यदि वाहन चालक के हिस्से का सिंग्नल ग्रीन है और मार्ग खुला है तो भी वाहन आगे बढ़ना मुश्किल होता है, क्योंकि किनारे के हिस्से के कब्जे चौराहे के बीच आने आमादा हैं। चौराहे के लगभग सभी बायें हिस्सों में इन दिनों अस्थाई कब्जा करने की होड़ सी मची हुई है। एक तरफ ऑटो रास्ता राेकते हैं तो इसी हिस्से में चौपाटी में जमा ठेले वाले बड़े हिस्से को घेरे हुये रहते हैं। एक अन्य हिस्से में अस्थाई ठेले वाहन चालकों के लिए परेशानी पैदा करते हैं। इस तरह पूरा चौराहा पीक ऑवर्स में ट्रैफिक के लिहाज से बेहद बदतर हालत में है। दोपहर के वक्त जब आसपास से स्कूल छूटते हैं उस समय स्कूल बसें, वैन और निजी वाहन का जमावड़ा चौराहे पर यातायात को पूरी तरह से चौपट बना देता है। चौराहे पर सिग्नल इसलिए लगाया गया है कि कुछ सहूलियत होगी पर अफसोस कब्जों ने इस चौक को अराजक शक्ल दे दी है।
नई बसाहट में भी वही हाल
विजय नगर और आसपास का एरिया बीते दो दशकों में नई बसाहट के रूप में जाना जाता है। इस हिस्से में भी अब जो चौराहे हैं वे पुरानी बसाहटों के चौराहे जैसे पीड़ादायक बन चुके हैं। लोगों का कहना है कि थोड़ी सी कोशिशों के साथ अतिक्रमण हटाकर इन चौराहों को बेहतर रूप दिया जा सकता है। इस हिस्से में नगर निगम का अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता कभी नजर ही नहीं आता है। न तो स्थाई कब्जों को लेकर यहाँ पर कोई कार्रवाई हाेती है और न अस्थाई कब्जों की ओर ध्यान दिया जाता है।