जबलपुर: जेल के अंदर कमीशन का खेल, वीडियो ने खोला राज
जेल प्रशासन ने एक बंदी को भेजा गुनाहखाने, दूसरे की सजा माफी काटी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर के अंदर रुपये पहुँचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कम्प मचा है। वायरल वीडियो में मुलाकात विंग का नंबरदार एक कैदी को कमीशन की रकम 5 सौ के साथ साढ़े 4 हजार रुपये देते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को लेकर जेल में हड़कम्प मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आये जेल प्रशासन ने आनन-फानन में वीडियो में नजर आ रहे एक बंदी को गुनाहखाने भेज व दूसरे बंदी की सजा माफी काटकर दंडित किया।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल के अंदर कमीशन लेकर रुपये पहुँचाने का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें सजायाफ्ता कैदी उजियार सिंह जेल परिसर में चाय-नाश्ते का ठेला लगाता है, वहीं दूसरा बंदी नागेंद्र काउंटर के पास बैठकर बंदियों के परिजनों द्वारा दिए गये कपड़ों को बंदियों तक पहुँचाने का काम करता है। दोनों के बीच पैसों के लेन-देन व कमीशन काटकर रकम तीसरे कैदी तक पहुँचाने की बात करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद कपड़ा पहुँचाने वाले बंदी को गुनाहखाना भेजा गया है, वहीं दूसरे बंदी उजियार सिंह जो कि खुले में सजा काट रहा था उसकी सजा माफी रद्द कर उसे बंद जेल में भेज मामले की जाँच की जा रही है।