पहली बार तैयार हुआ जबलपुर शहर का क्लाइमेट एक्शन प्लान

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को, सीएम करेंगे विमोचन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-05 08:17 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

प्रदेश के जबलपुर सहित 6 अन्य शहरों का पहली बार क्लाइमेट एक्शन प्लान तैयार किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से क्लाइमेट एक्शन प्लान का विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण विभाग की अधिकृत संस्था एप्को और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट के द्वारा क्लाइमेट एक्शन प्लान तैयार किया गया है। जिसमें शहरों के क्लाइमेट को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न घटकों को शामिल किया गया है। वर्तमान में जबलपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में 3 स्टार स्कोर प्राप्त हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार जबलपुर को ग्रीन बिल्डिंग तैयार किए जाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करना है। इसके साथ ही ग्रीन कवर, शहरी जैव विविधता पर जोर देना, शहर में बढ़ते यातायात के दबाव में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करना एवं ईवी व्हीकल को बढ़ावा देना है। एयर क्वालिटी को बेहतर करने के लिए आवश्यक प्रयास करना, वाटर मैनेजमेंट में एनआरडब्ल्यू को कम करना, तालाबों के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाना आदि मुख्य सुझाव दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News