Jabalpur News: स्काॅर्पियो चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, भेजा गया जेल

हिट एंड रन केस : उखरी तिराहे पर टक्कर लगने से गई थी मासूम की जान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 17:59 GMT

Jabalpur News।  कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उखरी तिराहे के पास मंगलवार की रात बेलगाम भागती स्काॅर्पियो की टक्कर लगने से ई-स्कूटी सवार दम्पति घायल हो गये थे, वहीं उनके 3 वर्षीय मासूम बेटे प्रणीत अग्रवाल की मौत हो गई थी। इस हिट एंड रन मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बुधवार की रात आरोपी कार चालक विजयंत गंगेले काे गिरफ्तार किया था। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।

ज्ञात हो कि मंगलवार की रात दरहाई निवासी बैंगल व्यवसायी सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभि और तीन वर्षीय बेटे प्रणीत अग्रवाल उर्फ यीशू के साथ ई-स्कूटी से विजय नगर में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ गये थे, वहाँ से लौटते समय उखरी तिराहे के पास स्काॅर्पियो क्रमांक एमपी 20 सीए 4438 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी ई-स्कूटी में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से दम्पति सड़क पर गिर गये, वहीं उनका बेटा 15 से 20 फीट हवा में उछलकर सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक ई-स्कूटी को कुचलते हुए वहाँ से भाग निकला था।

रेलवे में इंजीनियर है आरोपी

टीआई भुवन देशमुख ने बताया कि आरोपी कार चालक विजयंत गंगेले डीआरएम आॅफिस के सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग में सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। घटना के बाद फरार हुए आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।

आजीवन कारावास तक का प्रावधान

पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 105, 281, 125-ए भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज किए गये मामले में गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराएँ लगाई गई हैं। इन धाराओं में आजीवन कारावास की सजा या 5 से 10 साल की सजा का प्रावधान है।

परिवार में छाया मातम

दर्दनाक हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है। शादी के 5 साल बाद हुए अपने बच्चे को खोने के दर्द से अपने मासूम बेटे की मौत से माँ सुरभि का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि हादसे के बाद आरोपी कार चालक रुक जाता और समय पर उसके बेटे को अस्पताल पहुँचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। इस दर्दनाक हादसे से व्यथित माँ ने बेटे को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Similar News