जबलपुर: चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को आज कराना होगा दूसरे चरण के निर्वाचन व्यय लेखे का निरीक्षण

  • पहचान अंकित करने की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
  • 2 हजार 155 कंट्रोल यूनिट एवं 2 हजार 172 वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग की जा चुकी है।
  • एक सेक्टर अधिकारी पर एक चिकित्सा अधिकारी को तैनात किया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-12 08:19 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव लड़ रहे प्रत्येक उम्मीदवार को दूसरे चरण में आज शुक्रवार को अपने निर्वाचन व्यय लेखे का निरीक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल में कराना होगा।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपने व्यय लेखे का मतदान अवधि तक तीन बार परीक्षण कराना होगा। इसके लिए प्रथम निरीक्षण की तिथि 4 अप्रैल थी, द्वितीय निरीक्षण की 12 एवं तृतीय निरीक्षण की 16 अप्रैल की तिथि तय की गई है।

पहले चरण में 4 अप्रैल को निरीक्षण कराने के बाद दूसरे चरण में शुक्रवार 12 अप्रैल को उम्मीदवारों को अपने निर्वाचन व्यय लेखे का दूसरा निरीक्षण कराना होगा। उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखे का निरीक्षण कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

होर्डिंग्स में भी मुद्रक और प्रकाशक का नाम होना अनिवार्य

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127-क के प्रावधानों के अनुसार चुनाव के दौरान लगाए जाने वाले होर्डिंग्स में भी मुद्रक और प्रकाशक की पहचान अंकित करने की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

कमिशनिंग का कार्य लगभग पूरा

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराने में प्रयुक्त की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य दूसरे दिन गुरुवार को भी जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के 8 कक्षों में जारी रहा।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। गुरुवार की देर शाम तक 4 हजार 315 बैलट यूनिट, 2 हजार 155 कंट्रोल यूनिट एवं 2 हजार 172 वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग की जा चुकी है।

सेक्टर अधिकारियों के साथ चिकित्सा अधिकारी तैनात

गर्मियों में हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सेक्टर अधिकारियों के साथ चिकित्सा अधिकारियों को भी नियुक्त किया है। एक सेक्टर अधिकारी पर एक चिकित्सा अधिकारी को तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News