जबलपुर: ब्लैकलिस्ट वेयर हाउस संचालकों को 1-1 कर तलब कर रहे भोपाल
- दस्तावेजों सहित आरएम जबलपुर को भी भोपाल से बुलावा
- एक-एक वेयर हाउस संचालक को भोपाल बुलाया जा रहा है और उनकी सुनवाई की जा रही।
- लॉजिस्टिक काॅर्पोरेशन भोपाल ने जिले के 38 वेयर हाउसों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जानबूझकर अनाज बर्बाद करने के आरोप में जिले के 38 वेयर हाउसों को फरवरी माह में ब्लैकलिस्ट किया गया था। यह कार्रवाई सीधे मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक काॅर्पोरेशन भोपाल की ओर से की गई थी।
आरोप न केवल गंभीर थे बल्कि चौंकाने वाले भी थे। पत्र में उल्लेख किया गया था कि जिन 38 वेयर हाउसों को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है, उन्हें अब न तो खरीदी केन्द्र बनाया जा सकेगा और न ही उनमें भंडारण होगा। अब पता चला है कि एक-एक वेयर हाउस संचालक को भोपाल बुलाया जा रहा है और उनकी सुनवाई की जा रही।
ठेकेदार की शिकायत के आधार पर मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक काॅर्पोरेशन भोपाल ने जिले के 38 वेयर हाउसों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। आरोप लगाया गया था कि जिन वेयर हाउसों पर कार्रवाई की जा रही है।
वहाँ जान बूझकर अनाज को खराब किया गया, देखभाल नहीं की गई जिससे कीड़े लग गए, कहीं सड़कें नहीं हैं और अनाज उठाने के समय वेयर हाउस संचालक द्वारा सहयोग नहीं किया जाता।
मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक काॅर्पोरेशन ने भारतीय खाद्य निगम को दी जानकारी में बताया था कि पिछले कई सालों से गेहूँ के भंडारण और अनाज उठाते समय जिले के कई वेयर हाउस संचालक सहयोग नहीं करते और समय पर वेयर हाउस नहीं खोलते, जिसके कारण गेहूँ खराब होता है।
अपील आवेदन के नाम पर हो रही सुनवाई
अब एक-एक कर वेयर हाउस संचालकों को मौका दिया जा रहा है और अपील आवेदन के नाम पर सुनवाई हो रही है। इसके लिए प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स काॅर्पोरेशन कार्यालय बुलाया जा रहा है।
वेयर हाउस संचालकों से दस्तावेज मँगाए जा रहे हैं साथ ही एक पत्र क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स काॅर्पोरेशन को भी भेजा रहा है और उन्हें या उनके प्रतिनिधि को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।