जबलपुर: साढ़े चार सौ करोड़ के एयरपोर्ट पर न के बराबर फ्लाइट
- वायुसेवा संघर्ष समिति की बैठक में सदस्यों ने कहा- फेयर कम करने के साथ ही बढ़ाई जाए कनेक्टिविटी
- विमान कंपनियों द्वारा फेयर भी काफी महँगे करने से हर किसी के वश में हवाई सफर संभव नहीं हाे रहा है।
- एयरलाइंस कंपनियों के साथ जबलपुर की वायुसेवा के विस्तार को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएँगे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट से हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने और एयर फेयर कम करने की माँग को लेकर वायुसेवा संघर्ष समिति द्वारा शहर के वरिष्ठजनों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक गत दिवस घंटाघर के समीप काॅफी हाउस में आयोजित की गई, जहाँ उपस्थितजनों ने एक स्वर में कहा कि साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च करके एयरपोर्ट को विकसित किया और सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है, मगर यहाँ से अभी भी पर्याप्त फ्लाइट नहीं हैं।
जो संख्या है, वह काफी कम है। इतने बड़े शहर और एयरपोर्ट दोनों के लिए ही सभी शहरों से कनेक्टिविटी हाेनी चाहिए। विमान कंपनियों द्वारा फेयर भी काफी महँगे करने से हर किसी के वश में हवाई सफर संभव नहीं हाे रहा है।
इन सभी मुद्दों को लेकर वायुसेवा संघर्ष समिति ने आंदोलन करने का भी मन बनाया है। इस अवसर पर समिति के हिमांशु खरे ने कहा कि जबलपुर में एयर पैसेंजर लोड अधिक होने के बाद भी यहाँ से फ्लाइट कम की गई हैं। जबलपुर से चेन्नई, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ सहित अन्य शहरों को जोड़ने की आवश्यकता है।
पूरे महाकोशल का आंदोलन बनाने की जरूरत| बैठक में डाॅ. राजेश धीरावाणी ने कहा कि यहाँ से पूरे महाकोशल के यात्री उड़ान भरते हैं, वे सभी इससे प्रभावित हो रहे हैं। अब जरूरी है कि पूरे महाकोशल के विभिन्न संगठनों, उद्योगपतियों, चिकित्सकों को शामिल कर इसे पूरे महाकाेशल का आंदोलन बनाया जाए।
श्रीमती अर्चना भटनागर ने कहा कि एयरलाइंस कंपनियों के साथ जबलपुर की वायुसेवा के विस्तार को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएँगे। इसके लिए राष्ट्रीय चेम्बरों का भी सहयोग लिया जाएगा और जबलपुर की वायुसेवाओं की मार्केटिंग की जाएगी।
इस अवसर पर शंकर नाग्देव ने कहा कि शहर से अब काेई फ्लाइट की कमी न हो, बल्कि यहाँ से कनेक्टिविटी बढ़ाने संघर्ष को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर मप्र हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा, अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी, पंकज माहेश्वरी सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में मनेरी उद्योग संघ के रवि गुप्ता, हेमराज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, बलदीप मैनी, दीपक सेठी, दीपक जैन, अजय बख्तावर, मुनींद्र मिश्रा, विकास मित्तल, अभिषेक जैन, भावना मदान, मोनिका जॉली, अनिक अग्रवाल, निखिल पाहवा, राजीव अग्रवाल, राजेश सराफ, तन्मय चौधरी, नितिन भटनागर, आदित्य जैन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।