जबलपुर: जालसाजी कर बैंक कर्मी ने हड़पा 10 लाख का मुद्रा लोन

  • अधारताल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
  • पुलिस ने बैंक कर्मी व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
  • जालसाजी करते हुए लोन निकालकर 10 लाख रुपए हड़प लिए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-01 12:58 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी ने मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के दस्तावेज लिए और जालसाजी करते हुए लोन निकालकर 10 लाख रुपए हड़प लिए। जानकारी लगने पर पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई।

शिकायत की जाँच के बाद पुलिस ने बैंक कर्मी व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर अहिंसा चौक निवासी रामचंद्र भटीजा को रोजगार स्थापित करने के लिए मुद्रा लोन चाहिए था।

इस दौरान परिचित की एक महिला सीमा शेख ने लोन के लिए उसकी मुलाकात सुमित पांडे से कराई। सुमित ने उसे बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक में कार्य करता है। लोन के संबंध में चर्चा करने के बाद सुमित ने एक फाॅर्म भरवाया और फिर एक दुकान का कोटेशन मंगवाकर हस्ताक्षर करवाए।

सुमित ने उससे कहा कि 26 मई तक लोन पास हो जाएगा और जिस दुकान का कोटेशन लगवाया है उस दुकान पर 10 लाख रुपए पहुँच जाएँगे। उसके बाद उक्त दुकान से सामान लेकर वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है।

मुद्रा लोन स्वीकृत होने के बाद सुमित ने जिस दुकान का कोटेशन लगवाया था वहाँ पहुँचकर लोन की रकम 10 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। शिकायत की जाँच के बाद पुलिस ने सुमित व उसके साथी प्रतीक जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

दुकान पहुँचने पर जानकारी लगी

पीड़ित द्वारा बताया गया कि लोन पास होने की जानकारी लगने पर उसके द्वारा जिस दुकान का कोटेशन लगाया गया था, 26 मई को उस दुकान पर सामान लेने के लिए पहुँचा तो दुकान संचालक ने उसे बताया कि बैंक से जो चेक आया था उस चेक को सुमित पहले ही आकर ले गया है।

Tags:    

Similar News