जबलपुर: रुपए वापस माँगते ही अकाउंट से कटे 58 हजार
- पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- पुलिस ने धारा 420 भादंवि का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है
- अकाउंट से 58 हजार रुपये कट गए और उक्त व्यक्ति ने फोन भी नहीं उठाया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत जयप्रकाश नगर निवासी एक युवती ने ऑनलाइन शॉपिंग से अपने लिए चश्मा मँगवाया, लेकिन उक्त चश्मा टूटा निकला और जब उन्होंने इंटरनेट पर मौजूद कंपनी के नंबर पर कॉल किया तो उनके बैंक अकाउंट से 58 हजार रुपए कट गए।
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय विजेता तिवारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका एसबीआई सिटी ब्रांच में बचत खाता है। उन्होंने ऑनलाइन शाॅपिंग क्लब फैक्ट्री के माध्यम से एक चश्मा क्रय किया था।
चश्मा की डिलेवरी होने पर उसने बाॅक्स खोलकर देखा तो चश्मा टूटा हुआ निकला। इसकी जानकारी उन्होंने इंटरनेट पर दर्ज फोन नम्बर पर एग्जीक्यूटिव को दी और रुपए वापस माँगे। इसी बीच 5 मिनट बाद उनके अकाउंट से 58 हजार रुपये कट गए और उक्त व्यक्ति ने फोन भी नहीं उठाया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 भादंवि का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।