जबलपुर: मौत के बाद आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी नहीं दे रही क्लेम
- पीड़ित ने कहा- जिम्मेदार कर रहे हैं हमारे साथ गोलमाल
- आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस से पॉलिसी कराई थी
- बीमा अधिकारियों ने भुगतान देने से इनकार कर दिया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनी पहले दिन से सारे भुगतान देने का दावा करती है, पर बीमित को जरूरत पड़ जाए तो किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया जाता है। बीमित व उनके परिजन न्याय पाने के लिए भटकते रहते हैं। ऐसी ही शिकायत मध्य प्रदेश चित्रकूट जिले के रहने वाले अमित केशरवानी ने की है। उन्होंने बताया कि एयू बैंक से पिता विनोद कुमार केशरवानी ने होम लोन लिया था। लोन लेते वक्त बैंक अधिकारियों ने आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस से पॉलिसी कराई थी।
पॉलिसी लेते वक्त बैंक व बीमा अधिकारियों के द्वारा सभी कुछ कवर होने का दावा किया गया था। पिता विनोद केशरवानी की अगस्त 2023 में हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी मौत के बाद बीमा कंपनी को पॉलिसी क्रमांक 62-22-0004-00-00 का क्लेम देने के लिए सारे दस्तावेज जमा किए गए थे। दस्तावेज जमा करने के बाद बीमा अधिकारियों व एजेंट ने कहा था कि जल्द ही आपको भुगतान दिया जाएगा, पर बीमा अधिकारियों ने भुगतान देने से इनकार कर दिया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया जा रहा है। वहीं बीमा कंपनी की एएसएम सौम्या बरसैया का कहना है कि कंपनी को मेल किया गया है और वहाँ से जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।