जबलपुर: 50 लाख के लूटकांड के फरार तीसरे आरोपी ने किया सुसाइड

  • नरसिंहपुर में घर के पीछे रेल ट्रैक पर मिली लाश
  • चरगवाँ थाना क्षेत्र में 6 मार्च को लूट की सनसनीखेज वारदात हुई थी।
  • डैम कंपनी के कर्मचारी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-11 13:06 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। चरगवाँ थाना क्षेत्र में डैम निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की आँखों में मिर्च पाउडर झाेंककर 50 लाख रुपये लूट मामले के फरार आरोपी और ड्राइवर दिलीप राय के छोटे भाई रितेश राय ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

जानकारों के अनुसार मृतक का क्षत-विक्षत शव उसके नरसिंहपुर स्थित निवास के पीछे ग्राम बांसकुंवारी में रेल ट्रैक से बरामद किया गया है। फरार आरोपी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर जाँच पड़ताल के लिए जबलपुर पुलिस की एक टीम रवाना की गयी है।

ज्ञात हो कि चरगवाँ थाना क्षेत्र में 6 मार्च को लूट की सनसनीखेज वारदात हुई थी। लुटेरों ने बोलेराे में सवार चालक व डैम कंपनी के कर्मचारी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

इस मामले में कंपनी कर्मी अभिषेक आनंद निवासी बिहार भागलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कंपनी द्वारा नरसिंहपुर में चिनकी डैम का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे लेबरों की पेमेंट का भुगतान करने के लिए उसे कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट द्वारा जबलपुर में राइट टाउन स्थित खंडेलवाल मार्ट से 50 लाख रुपये लाने कहा था जिसके बाद वह बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जेडएच 5160 से ड्राइवर दिलीप राय को लेकर जबलपुर आया था।

यहाँ से पेमेंट लेकर वापस नरसिंहपुर लौटते समय चरगवाँ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने मिर्च पाउडर झोंककर गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया था।

लूट का खुलासा होने पर पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर दिलीप राय निवासी बरगी नगर काॅलोनी नरसिंहपुर व उसके साथी संजय उर्फ संजू अग्रवाल निवासी तेंदूखेड़ा को गिरफ्तार किया था, वहीं तीसरा आरोपी ड्राइवर का भाई रितेश राय फरार था, जिसकी पुलिस को तलाश थी।

Tags:    

Similar News