एमएसएमई काॅन्क्लेव में शामिल होंगे औद्योगिक संगठनों के 30 प्रतिनिधि

काॅन्क्लेव में एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू निष्पादित किये जायेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-16 08:30 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग द्वारा भोपाल में 19 जून को आयोजित किये जा रहे मध्यप्रदेश एमएसएमई काॅन्क्लेव में जबलपुर के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के 30 प्रतिनिधि शामिल होंगे। एमएसएमई काॅन्क्लेव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक के अनुसार एक दिवसीय एमएसएमई काॅन्क्लेव में जबलपुरसहित प्रदेश की एक हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयाँ सहभागिता करेंगी। काॅन्क्लेव में एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू निष्पादित किये जायेंगे तथा सफल इकाइयों को सम्मान देने पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। प्रदेश के उद्योगों को सुदृढ़ एवं प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे एमएसएमई काॅन्क्लेव में विभिन्न विषयों पर छह सेशन होंगे। इनमें देश के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ अधिकारी उद्यमियों से चर्चा करेंगे।

Tags:    

Similar News