जबलपुर: 20 हजार पेड़ों को हर कीमत पर सुरक्षित रखा जाए
- टेलीकॉम फैक्ट्री को लेकर दूर संचार मंत्री को पत्र, पूरे शहर की माँग
- जो संगठन इस दिशा में सकारात्मक कोशिश कर रहे हैं वे सभी साधुवाद के पात्र हैं।
- शहर वासियों को इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आना होगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टेलीकाॅम फैक्ट्री की जमीन पर लगे 20 हजार पेड़ों को बचाने की मुहिम हर दिन चल रही है। इसको लेकर केन्द्रीय दूर संचार मंत्री को पत्र लिखा गया जिसमें उल्लेख किया गया कि शहर के मध्य हिस्से में मौजूद इस भूमि के साथ हरियाली को बचाए रखा जाए।
केन्द्र सरकार इस भूमि को बेचने के प्रस्ताव को खारिज कर इसमें एक पार्क बनाने का प्रस्ताव शामिल करे। जैन मंदिर अधारताल निवासी बलराम वर्मा और उनके साथियों ने भी एक पत्र दूर संचार मंत्री को लिखा है।
जो संगठन इस दिशा में सकारात्मक कोशिश कर रहे हैं वे सभी साधुवाद के पात्र हैं। शहर वासियों को इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आना होगा। फैक्ट्री की भूमि पर लगे पेड़ों और बेशकीमती भूमि को बचाने लगातार संगठन आंदाेलन, प्रदर्शन व ज्ञापन के साथ कई तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं ताकि केन्द्र सरकार जल्द कोई सकारात्मक निर्णय ले।