जबलपुर: नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 110 मरीजों का इलाज

  • बाडी मास इंडेक्स परीक्षण एवं आहार की सलाह दी गई
  • चरक आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा
  • 110 मरीजों का नाड़ी परीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 12:05 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर| स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में चरक आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा केंद्र में डॉ. कमलेश गुप्ता, डॉ. निशा गुप्ता द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 110 मरीजों का नाड़ी परीक्षण कर गठियावात, आर्थराइटिस, जोड़ों के रोग, गर्दन-कमर-घुटना दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, स्पांडिलाइटिस, न्यूरोलाॅजिकल रोग आदि रोगों के मरीजों का इलाज किया गया। इस अवसर पर 74 मरीजों की बीएमडी (बोन डेन्सिटी) तथा 74 मरीजों की ब्लड शुगर की जाँच नि:शुल्क की गई। साथ ही बाडी मास इंडेक्स परीक्षण एवं आहार की सलाह दी गई। शिविर में अंकुश सक्सेना, राकेश, राजीव श्रीवास्तव, सुधीर नेमा, सजल, रोहित, सौरभ, महेश, साहिल, आशी, हलकी, स्वाति आदि का विशेष योगदान रहा।

Tags:    

Similar News