टेलीकॉम फैक्ट्री: केवल 20 मिनट के सर्वे में सामने आईं पक्षियों की 10 प्रजातियाँ
- विशेषज्ञों ने कहा- संरक्षण बेहद आवश्यक
- जैव विविधता से भरपूर है परिसर, घोंसले बनाकर निवास कर रहे हजारों परिंदे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टेलीकॉम फैक्ट्री का जंगल जैव विविधता से भरपूर है, इस बात का खुलासा हाल में हुए सिटीजन फॉर नेचर के विशेषज्ञों द्वारा किए गए सैंपल सर्वे मंे हुआ है। केवल 20 मिनट के सर्वे में यहाँ पक्षियों की 10 प्रजातियाँ सामने आई हैं।
इसके अलावा सरीसृपों की 2 प्रजातियाँ भी देखने मिलीं। विशेषज्ञों के अनुसार यहाँ विभिन्न प्रकार के वृक्षों की प्रजातियाँ हैं। इनके अलावा तितलियों, ड्रेगन फ्लाई और कीटों की भी बहुत सारी प्रजातियाँ मौजूद हैं।
सर्वे में व्हाइट ब्रेस्टेड वॉटरहेन, शिकारा, कैटल एगरेट, लिटिल एगरेट, ब्लैक क्राउन्ड, नाइट हेरोन, रेड वॉटल्ड लैपविंग, रोज रिंज्ड पैराकीट, ब्लैक काइट, गोल्डन ओरिओल, कॉपर स्मिथ बारबेट जैसे पक्षी देखने मिले।
इनमें से ब्लैक क्राउन नाइट हेरोन अच्छी संख्या में यहाँ घोंसले बनाकर निवास कर रहे हैं। डॉ. पवन स्थापक ने बताया कि आज जहाँ दूसरे क्षेत्रों में जुगनू देखने नहीं मिलते, यहाँ जुगनुओं को आसानी से देखा जा सकता है। यह जंगल जबलपुर की धरोहर है। सर्वे सिटीजन फाॅर नेचर के सदस्य डॉ. विजय सिंह यादव और डॉ. आमिर नसीराबादी द्वारा किया गया।
एनएसयूआई ने चलाया युवाओं में जागरूकता अभियान
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े सदस्यों ने टेलीकाॅम फैक्ट्री की जमीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार अपना निर्णय वापस ले और शहर में हरियाली को नष्ट करने की कोशिश न करे।
प्रदर्शन के समय उपाध्यक्ष सौरव गौतम, महासचिव राहुल रजक, करण तामसेतवार, अनुज यादव, अभिषेक दहिया, नितेश बिल्वैया, मनीष विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर लोगों को जागरूक भी किया।
नगर निगम प्रस्ताव भेजे
नागरिक उपभोक्ता मागदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपाण्डे, रजत भार्गव, वेद प्रकाश अधौलिया, डीआर लखेरा आदि ने कहा कि नगर निगम भूमि में इकोलाॅजी पार्क, नेचर पार्क का प्रस्ताव भेजे। किसी भी तरह से इस भूमि का कॉमर्शियल उपयोग न होने पाए।
हरियाली को बचाने करेंगे हरसंभव प्रयास
टेलीकॉम फैक्ट्री परिसर मेें यहाँ कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिजनों ने पौधे रोपने के बाद उन्हें सिंचित कर इसे हरित क्षेत्र बनाया है। हरियाली बचाओ मंच के सदस्यों ने इस हरित धरोहर को बचाने के लिए प्रदर्शन कर कहा कि शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते वायु प्रदूषण को बचाने और शहर को प्राणवायु देने में यहाँ की हरियाली और सैकड़ों पेड़ बेहद अहम हैं।
प्रदर्शन के दौरान मंच के प्रकाश राठौर, अनूप सिंह ठाकुर, जगदीश पलिया, विनायक सरवटे, अशोक खंपरिया, राजीव श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्रा, भगवान सिंह ठाकुर, मोहन श्रीवास समेत कई मॉर्निंग-वाकर और खिलाड़ी मौजूद रहे।
हर स्तर पर भूमि बचाएँगे
स्नेह नगर विकास समिति और जेडीए आवासीय संघ के सदस्यों ने कहा कि इस भूमि को हर स्तर पर बचाया जाएगा। इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विनोद कुमार दुबे, दिलीप कुमार नेमा, राजकुमार जैन, प्रवीण विश्वकर्मा, केएल चोपड़ा, जीडी पड़रहा, पीआर मिश्रा, अनिल जैन, सपना राय, रंजीत विश्वकर्मा, अंजना नेमा इत्यादि ने भाग लिया।
वहीं नागरिक मंच गढ़ा की बैठक में रूप किशोर प्यासी, आरएस पाण्डेय, सुरेन्द्र वर्मा, अशोक कश्यप, आलोक, सुशील उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।