रोष: संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की रखी मांग
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-04 10:26 GMT
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। तीन कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर आंदोलन करने वाले किसानों को समर्थन देने के लिए आयोजित आंदोलन के दौरान लखीमपुर खिरी में तीन किसानों समेत एक पत्रकार को वाहन से कुचल दिया गया। इसमें दोषी पाए गए केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजयसिंह टोनी के बेटे के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गयी। केंद्र सरकार की इस नीति के खिलाफ गड़चिरोली में संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन किया। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भिजवाया। आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा के डा. महेश कोपुलवार, रोहीदास राऊत, रामदास जराते, देवराव चवडे, राज बंसोड, अमोल मारकवार, प्रा. प्रकाश दुधे, शामसुंदर उराडे, रोहीदास कुमरे, जयश्री वेलदा, हंसराज उंदिरवाडे, अक्षय कोसनकर अादि उपस्थित थे।