Gadchiroli News: गृह मतदान के साथ हुई शुरुआत, बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया सौ फीसदी मतदान

गृह मतदान के साथ हुई शुरुआत, बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया सौ फीसदी मतदान
  • सर्वप्रथम अहेरी विस क्षेत्र में 98 वर्षीय जगदीश मित्र ने घर से डाला वोट

Gadchiroli News विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 85 वर्ष अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए गृह मतदान प्रक्रिया शुक्रवार, 8 नवंबर से शुरू की गई है। इसके तहत अहेरी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को पंजीयनकृत सभी 38 मतदाताओं का गृह मतदान लिया गया। इस दौरान अहेरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे बुजुर्ग मूलचेरा तहसील के 98 वर्षीय जगदीश फनीभूषण मित्र, 88 वर्षीय बसंती विश्वास, 35 वर्षीय दिव्यांग मतदाता सुमंत सुशील मंडल ने मतदान कर अपना अधिकार निभाया। इसी के साथ गड़चिरोली जिले में विधानसभा चुनाव-2024 के लोकतंत्र का उत्सव आरंभ हुआ है। अहेरी विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने 100 प्रतिशत गृह मतदान किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहेरी विधानसभा मतदाता संघ के सिराेंचा के किष्तया कोम्ममेरा, वर्धना मोदूत, चंद्रय्या बोंताला, अहेरी के जैयबुनिशा शेख, मुनिर मो. शेख, जोसेफ मिझ, यशोदाबाई रापरर्तीवार, एटापल्ली के अंजनाबाई मोहुर्ले, नागोराव बेनगुरे, अहेरी के गुणप्रिया पाटील, अमर कामिलवार समेत कुल 38 बुजुर्ग व दिव्यांग पंजीयनकृत मतदाताओं ने गृह मतदान किया। इस समय बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के चेहरों पर अपने विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करनेवाला नेता चुनने के लिए उत्साह दिखाई दे रहा था।

आरमोरी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार, 9 नवंबर ओर गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र में रविवार, 10 नवंबर से गृहमतदान प्रक्रिया आरंभ की जानेवाली है। आरमोरी विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से उपर बुजुर्ग मतदाता 138 व दिव्यांग मतदाता 72 है। गड़चिरोली विस क्षेत्र में 117 बुजुर्ग व 40 दिव्यांग मतदाता है। वहीं अहेरी विस क्षेत्र के 22 बुजुर्ग व 16 दिव्यांग ऐसे कुल गड़चिरोली जिले में 277 बुजुर्ग व 128 दिव्यांग मतदाताओं ने गृह मतदान के लिए पंजीयन किया है। इनमें से अहेरी विस क्षेत्र के 22 बुजुर्ग व 16 दिव्यांग मतदाताओं ने गृह मतदान के माध्यम से मतदान कर अपना अधिकार निभाया है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान प्रक्रिया में शामिल मुलचेरा तहसील के मतदाताओं का अपर जिलाधिकारी विजय भाकरे व मतदान अधिकारी टीम ने शाल व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।


Created On :   9 Nov 2024 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story