Gadchiroli News: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वरिष्ठ लिपिक धराया

डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वरिष्ठ लिपिक धराया
  • जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
  • बिल जारी करने के लिए मांगी घूस
  • भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने जाल बिछाकर पकड़ा

Gadchiroli News जहां गड़चिरोली का पुलिस विभाग इस बार का विधानसभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से संपन्न करने का पुरजोर प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इसी विभाग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एक वरिष्ठ लिपिक को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बुधवार 13 नवंबर को संबंधित आरोपी के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम जिले के आरमोरी निवासी विक्की भास्कर प्रधान (30) है। वह गड़चिरोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के इमारत शाखा में वरिष्ठ श्रेणी लिपिक पद पर कार्यरत है।

इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने इसके पूर्व जिले के पुलिस थाना, पुलिस मदद केंद्र और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य किया है। इस कार्य का बिल जारी करने के लिए इमारत शाखा के वरिष्ठ श्रेणी लिपिक विकी प्रधान ने शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपए के रिश्वत की मांग की थी। इस रिश्वत के ऐवज में शिकायकर्ता ने 54 हजार रुपए नकद रूप में प्रधान को दिए थे। जिसके बाद शेष 96 हजार रुपए के लिए प्रधान द्वारा बार-बार िशकायकर्ता को तंग किया जा रहा था। इस बीच मंगलवार को आरोपी प्रधान ने शिकायकर्ता को गड़चिरोली जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में बुलाया। इसके पूर्व ही शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने से उन्होंने प्रधान की शिकायत गड़चिरोली के एसीबी टीम से की थी।

इस शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर मंगलवार की दोपहर 1 बजे के दौरान प्रधान को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वहीं मामले की जांच पड़ताल के बाद बुधवार 13 नवंबर को प्रधान के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसीबी के गड़चिरोली उपाधीक्षक चंद्रशेखर ढोले, पुलिस निरीक्षक संतोष पाटील, पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठौड, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील पेद्दीवार, पुलिस हवलदार शंकर डांगे, स्वप्निल बांबुर्डे, संदीप घोनमोडे, संदीप उडान, राजेश पद्मगिरवार, महिला पुलिस सिपाही ज्योत्सना वसाके आदि ने की।

Created On :   14 Nov 2024 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story