एटापल्ली: जादूटोना के शक में दो को जिन्दा जला डाला, हत्याकांड में मृत महिला का पति और बेटा भी शामिल
- बारसेवाड़ा गांव में दिल दहला देने वाला हत्याकांड
- 15 आरोपी गिरफ्तार
- मृत महिला के पति और पुत्र भी आरोपियों में शामिल
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली). जादूटोना के शक में महिला और एक शख्स को जिन्दा जला दिया गया। यह दिल दहला देेने वाला मामला एटापल्ली तहसील के ग्राम बारसेवाड़ा में शुक्रवार को सामने आया। जब पुलिस को सूचना मिली कि गांव में कुछ गुस्साए लोगों ने दो को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि मृत महिला गांव में झाड़फूक का काम करती थी, उसी गांव में अचानक एक महिला का गर्भपात हो जाता है, तो एक महीने की बच्ची दम तोड़ देती है। इसके बाद अंधविश्वास का दौर जोर पकड़ने लगा। कुछ गांववालों ने महिला और एक शख्स को आग के हवाले कर दिया, हालांकि हैरानी की बात है कि इस हत्याकांड में महिला का पति देवाजी तेलामी उम्र 60 साल और उसका बेटा दिवाकर तेलामी उम्र 28 साल शामिल था। शुरुआती जांच में पुलिस के सामने जो पूछताछ से कारण पता लगा वो अंधविश्वास से जुड़ा था, लेकिन महिला के साथ एक और शख्स को जिन्दा जलाया गया, इसे लेकर भी जांच हो रही है।
पुलिस ने मामले की पड़ताल के दौरान 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है। मृतकों में बारसेवाड़ा गांव निवासी जननी देवाजी तेलामी उम्र 52 साल और देवू कटयी आतलामी उम्र 57 साल शामिल हैं।
वनगट्टा-चंदनवेली मार्ग पर बोलेपल्ली गांव की तहसील से दूरी 10 किलोमीटर है। यहां एक परिवार की महिला का पिछले दिनों गर्भपात हुआ था। इसके महीनेभर बाद ही एक माह की बच्ची की भी मौत हो गई थी। अचानक हो रही मौतों के पीछे जब किसी तरह के जादूटोना का शक हुआ। तो गुस्साए आरोपी 1 मई को जननी तेलामी और देवू आतलामी के घर जा पहुंचे और दोनों की जमकर पिटाई की गई।
हमलावर दोनो को पकड़कर नाले के पास ले गए, जहां दोनों को जिंदा जला दिया गया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हत्या में शामिल लोगों ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन मृत जननी के भाई वासामुंडी निवासी शाहु मोहनंदा ने एटापल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने जांच शुरु की, तो शुक्रवार को खुलासा हो गया।
एटापल्ली पुलिस ने मामले में शामिल कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। जांच अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक एम. रमेश और एटापल्ली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी चेतन कदम के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नीलकंठ कुकडे कर रहें है।
5 माह पूर्व गुंडापुरी में हुआ था इसी तरह का हत्याकांड
गड़चिरोली जिले में आज भी जादूटोना के संदेह में हत्या जैसी वारदातें उजागर होती है। पांच माह पूर्व 7 दिसंबर 2023 को भामरागढ़ तहसील के गुंडापुरी गांव में भी जादूटोना के संदेह में 3 की हत्या की गई थी। जिसमें नाना-नाती के साथ नातिन की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
अब 3 मई को बारसेवाड़ा गांव में भी दो लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को 5 दिन का पीसीआर
ताजा मामले में आरोपियों को अहेरी न्यायालय ने 5 दिनों तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपियों में बारसेवाड़ा निवासी अजय बापु तेलामी, भाऊजी शत्रु तेलामी, अमित समा मडावी, मिरवा तेलामी, बापु कंदरु तेलामी, सोमजी कंदरु तेलामी, दिनेश कोलु तेलामी, श्रीहरी बिरजा तेलामी, मधुकर देवु पोई, अमित ऊर्फ नागेश रामजी तेलामी, गणेश बाजु हेडो, मधुकर शत्रु तेलामी, देवाजी मुहोंदा तेलामी, दिवाकर देवाजी तेलामी और बिरजा तेलामी शामिल हैं।