कार्रवाई: बैन के बावजूद हो रहा इस्तेमाल, गड़चिरोली में 15 किलो प्लास्टिक किया गया जब्त

  • नगर परिषद प्रशासन की टीम ने मारा छापा
  • दुकानदारों से वसूला जुर्माना
  • दुबारा पालीथीन का इस्तेमाल न करने की दी हिदायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-22 09:49 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। राज्य सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके गड़चिरोली शहर में धड़ल्ले से प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। इसके खिलाफ नगर परिषद प्रशासन ने विशेष मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत नगर परिषद प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए तकरीबन 15 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की है। इस कार्रवाई में संबंधित दुकान धारकों से 10 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया। बता दें कि, राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2022 से समूचे राज्य में प्लास्टिक के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। 100 मायक्रॉन से कम प्लास्टिक का उपयोग गैरकानूनी माना गया है।

इसी के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन ने विशेष मुहिम छेड़ रखी है। मुहिम के तहत बुधवार को नगर परिषद की टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 किलो प्लास्टिक जब्त कर ली है। यह कार्रवाई मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदूरकर, उपमुख्याधिकारी रवींद्र भांडारवार के नेतृत्व में की गयी। कार्रवाई से पालीथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों में सनसनी मच गई।

2.37 लाख का तंबाकू और पान मसाला पकड़ा : चंद्रपुर में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने चिमूर तहसील के नेरी स्थित जगदीश आष्टनकर और नागभीड़ के आदिल कुरेशी के यहां छापा मारकर 2.37 लाख रुपए का प्रतिबंधक तंबाकू और पान मसाला जब्त किया है। इस कार्रवाई से साफ होता है कि जिले में पाबंदी के बावजूद तंबाकूू और पान मसाला का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। पुलिस ने यह कार्रवाई 21 फरवरी को की है। स्थानीय अपराध शाखा को सूचना मिली थी इस आधार पर दोपहर चिमूर तहसील के नेरी और नागभीड़ तहसील के आदिल कुरेशी के खिलाफ कार्रवाई कर 2,37,645 रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई एलसीबी के थानेदार महेश कोंडावार, एपीआई किशोर शेरकी, सुरेंद्र महता, दीपक डोंगरे, गणेश मोहुर्ले, गोपीनाथ नरोटे और सतीश बगमारे ने की है। मामले की जांच चिमूर पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News