मांग: संतप्त विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय महामार्ग पर किया चक्काजाम आंदोलन

आवागमन के लिए मानव विकास मिशन की बसें शुरू करने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-04 10:30 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। स्कूली और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने मानव विकास मिशन के तहत राज्य परिवहन निगम की बसें शुरू करने का फैसला लिया है। इन बसों से विद्यार्थियों को मुफ्त यात्रा का लाभ प्रदान किया गया है। लेकिन पिछले अनेक महीनों से ये बसें नहीं चलायी जा रही है जिसके कारण विद्यार्थियों को आवागमन में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बात से संतप्त तहसील के साखरा और क्षेत्र के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय महामार्ग पर ही चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया।

मंगलवार की सुबह 10 बजे शुरू किया गया आंदोलन लगातार दो घंटों तक जारी रहा। इसके चलते इस महामार्ग का यातायात ठप पड़ा रहा। बसें शुरू करने की मांग की ओर लगातार अनदेखी किये जाने से संतप्त विद्यार्थियों ने मंगलवार को साखरा गांव की मुख्य सड़क पर चक्काजाम आंदोलन किया। विद्यार्थियों के आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए रापनि के अधिकारियों ने तत्काल साखरा गांव पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत की। मानव विकास मिशन की बसों को तत्काल शुरू करने का आश्वासन मिलने के बाद विद्यार्थियों ने अपना आंदोलन समाप्त किया। इन बसों को नियमित रूप से न चलाने पर भविष्य में तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दी गयी।

Tags:    

Similar News