आतंक: अड़पल्ली व गोगांव में 20 किसानों की फसलों को हाथियों ने रौंदा
गड़चिरोली की सीमा पर दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड अब जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर पहुंच गया है। शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने गड़चिरोली से महज 6 किमी की दूरी पर स्थित अड़पल्ली और गोगांव से सटे खेत परिसर में जमकर उत्पात मचाने की जानकारी मिली है। हाथियों ने दोनों गांवों के करीब 15 से 20 किसानों के 35 एकड़ से अधिक खेत परिसर में प्रवेश करते हुए धान की फसलों को तहस-नहस कर दिया है। इस घटना से किसानों व नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण हुआ है। इन दिनों हाथियों का झुंड इसी गांव परिसर से सटे जंगलों में होने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व हाथियों के झुंड ने आरमोरी तहसील के वैरागढ़ परिसर से मार्ग क्रमण करते हुए गड़चिरोली तहसील की सीमा पर प्रवेश किया। तीन दिन पूर्व इसी झुंड ने आरमोरी तहसील की खाेब्रागड़ी नदी को पार करते हुए गड़चिरोली वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया। पहले पोर्ला, मोहझरी परिसर में धान की फसलों को नष्ट करने के बाद साखरा होते हुए अब हाथियों का झुंड गोगांव और अड़पल्ली परिसर में दाखिल हुआ है। शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने दोनों गांवों के किसानों के खेतों में पहुंचकर धानकी फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। इस घटना में गोगांव निवासी सुरेंद्र अलोने, दिवाकर म्हशाखेत्री, दिनकर चौधरी, विशाल खेवले, कालिदास चापले, मारोती चापले, अनिल चापले, आनंदराव चापले, दिलीप मंगर, कालुराम मानकर आदि समेत अन्य किसानों की फसलों का काफी नुकसान होने की जानकारी मिली है। उधर जंगली हाथियों का झुंड जिला मुख्यालय से महज 6 किमी की दूरी पर होने के कारण नागरिकांे में भी भयपूर्ण माहौल निर्माण होने लगा है। वनविभाग के अनुसार, वर्तमान में हाथियों का झुंड गोगांव से सटे जंगल परिसर में होकर यह झुंड जंगल परिसर से ही आगे बढ़ रहा है।