शराब बिक्री का विरोध: अब नहीं होगी तीर्थस्थल चपराला में शराब की बिक्री
ग्रामीणों ने एकजुट होकर लिया निर्णय
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम चपराला में कार्तिक स्वामी महाराज का प्रशांत धाम होकर इस तीर्थस्थल में हर वर्ष महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में यात्रा का आयोजन किया जाता है। यह गांव पूरे विदर्भ के लिए तीर्थस्थल होने के कारण नागरिकों ने गांव में पूरी तरह शराबबंदी की थी। लेकिन दो वर्षों से गांव में एक बार फिर शराब विक्रेता सक्रिय होकर शराब की बिक्री पुन: शुरू हो गयी है। जिससे यहां देवस्थान परिसर व गांव की शांति भंग होने लगी है। इस गंभीर समस्या का निवारण करने के लिए नागरिकों ने एक बार फिर गांव को शराबमुक्त बनाने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में शुक्रवार की रात आयोजित ग्रामसभा में नागरिकों ने शराबबंदी का निर्णय लिया। शराब विक्रेताओं को नोटिस देकर शराब की बिक्री बंद करने की सूचना दी गयी। ऐसा न करने पर संबंधितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी गयी।
बता दें कि ग्राम चपराला के प्राचीन मंदिर में महाराष्ट्र समेत पड़ोसी छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्य के श्रध्दालु महाशिवरात्रि में बड़ी संख्या में पहुंचते है। इस गांव से सटकर चपराला अभयारण्य है। इस अभयारण्य में मौजूद वन्यजीवों का दीदार करने के लिए यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है। लेकिन गांव में शराब की बिक्री शुरू होने के कारण तीर्थस्थल परिसर में शांति भंग होकर आपसी विवाद बढ़ने लगे हैं। इस कारण नागरिकों ने एकजुटता दिखाते हुए गांव में एक बार फिर शराबबंदी करने का निर्णय लिया है। संबंधित शराब विक्रेताआें के अड्डों पर छापामार कार्रवाई करने के साथ पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी नागरिकों ने दी है।