आतंक: नक्सलियों ने गोलियां दागकर की पुलिस पटेल की हत्या
- सुरजागढ़ पहाड़ी में कार्यरत लोगों की भी पिटाई
- टिटाेला गांव में दहशतपूर्ण माहौल
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। तहसील के अतिदुर्गम टिटाेला गांव में सुरजागढ़ लौह खदान को समर्थन करने का आरोप लगाते हुए बंदूकधारी नक्सलियों ने पुलिस पटेल की गोलियां दागकर निर्ममता से हत्या कर दी। गुरुवार, 23 नवंबर की रात करीब 11 बजे यह घटना हुई। घटना के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे फेंककर हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए पुलिस और स्थानीय नेताओं पर अनेक आरोप लगाए। मृत पुलिस पटेल का नाम टिटाेला गांव निवासी लालसु टिगरा वेलदा (60) बताया गया है। इस बीच नक्सलियों ने सुरजागढ़ पहाड़ी पर काम करने वाले गांव के कुछ लोगों की पिटाई करते हुए आगे से काम पर नहीं जाने की चेतावनी भी दी है जिसके चलते समूचे टिटाेला गांव में दहशतपूर्ण माहौल बना हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात 11 बजे के दौरान 200 से 300 की संख्या में पहुंचे शस्त्रधारी नक्सलियों ने पहले समूचे टिटाेला गांव को घेर लिया जिसके बाद 15 की संख्या में नक्सलियों ने गांव में प्रवेश किया। सुरजागढ़ पहाड़ी पर कार्यरत गांव के लोगों को मुख्य चौक में लाकर उनकी लकड़ियों से जमकर पिटाई शुरू की। इसके बाद नक्सलियों ने गांव के पुलिस पटेल लालसु वेलदा के घर पहुंचकर उन्हें भी गांव के चौक में ले आए। पुलिस पटेल लालसु का बड़ा बेटा पुलिस विभाग में कार्यरत होकर वे गांव के लोगों को सुरजागढ़ पहाड़ी में रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। पहाड़ी को विरोध करने के बजाए समर्थन करने का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने इस समय बंदूक की गोलियां दागकर लालसु की निर्ममता से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद गांव में पर्चे फेंककर नक्सली घने जंगल की ओर फरार हो गये। इस घटना से टिटाेला समेत अन्य गांवों के नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण हुआ है। इस मामले में गड़चिरोली जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर अधिक जांच शुरू कर दी है।