दबिश: नाव से हो रही शराब तस्करी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

जाल बिछाकर शराब तस्करों को पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-14 11:06 GMT

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली) । शहर पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक विजयानंद पाटील ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ मुहिम आरंभ दी है। दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम तहसील के भिक्सी स्थित वैनगंगा नदी घाट से नाव की मदद से शराब की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाकर शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 लाख 23 हजार 200 रुपए की देसी और अंगरेजी शराब जब्त की है। कार्रवाई में थवाजी भोयर नामक अारोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के मुख्य आरोपी शंकर रॉय, राकेश और अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, भिक्सी स्थित वैनगंगा नदी घाट से बड़े पैमाने पर चामोर्शी तहसील में शराब पहुंचने की जानकारी थानेदार विजयानंद पाटील को मिली। उन्होंने पुलिस टीम को घटनास्थल की ओर रवाना कर कार्रवाई के आदेश दिए। शनिवार की रात वैनगंगा नदी से एक नाव संदेहास्पद स्थिति में दिखायी दी। लेकिन पुलिस जवानों की भनक लगते ही नाव में सवार शराब विक्रेता शंकर रॉय, राकेश और उनके अन्य साथी नांव से छलांग लगाकर फरार हो गए लेकिन इस दौरान थवाजी भोयर नामक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम सफल हुई। 


Tags:    

Similar News