खतरा: अब कोरची पुलिस थाना परिसर तक पहुंचा तेंदुआ
कर्मचारी सचेत रहकर अपनी ड्यूटी निभा रहे
डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। गड़चिरोली जिले में पिछले कुछ वर्षों से आम नागरिकों को वन्यजीव नजर आ रहे हैं जिसमें बाघ, तेंदुआ, जंगली भैसा, हिरण और जंगली हाथी शामिल हैं। इन वन्यजीवों ने समूचे जिले में उत्पात मचाकर नागरिकों में दहशत का माहौल बनाया है। बाघ के हमले में जिले में काफी नागरिकों ने जान गंवाई है। गड़चिरोली जिले में बाघ और तेंदुए की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। कोरची तहसील के पुलिस थाना परिसर में भी तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी पुलिस निरीक्षक अमोल फरताडे ने दी। पुलिस निरीक्षक फरताडे ने बताया कि, कोरची पुलिस थाना परिसर के जंगल में देर रात तेंदुआ दिखाई दिया। यहां तेंदुए का विचरण होने के कारण पुलिस विभाग के कर्मचारी समेत ग्रामीणों को सचेत रहने की अपील की है। पुलिस थाना परिसर में तेंदुआ होने के कारण पुलिस विभाग के कर्मचारी सचेत रहकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। कोरची पुलिस थाना परिसर में तेंदुआ निवास करने की जानकारी भी पुलिस निरीक्षक अमोल फरताडे ने वनविभाग को दी है।