दहशत: गडचिरोली में वनराज की दहशत और गजराज के उत्पात से परेशान हुए लोग

  • ऐसा भय की दिन में भी सन्नाटा
  • घर से निकलने से घबरा रहे लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-07 11:10 GMT

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली) । पिछले कुछ दिनों से तहसील के वैरागढ़ क्षेत्र में बाघ और जंगली हाथियों के मुक्त विचरण से क्षेत्रवासियों में दहशतपूर्ण माहौल बना हुआ है। वैरागढ़ से महज 2 किमी दूरी पर तीन दिन पूर्व बाघ के जोड़े के दर्शन हुए थे। वहीं बुधवार की रात से इसी परिसर में जंगली हाथियों का झुंड मौजूद होने से वैरागढ़ मार्ग पर दिनदहाड़े भी सन्नाटा छाने लगा है। इस बीच वनविभाग ने वैरागढ़ परिसर में अलर्ट घोषित करते हुए इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। गुरुवार की रात जंगली हाथियों द्वारा वैरागढ़ क्षेत्र के 20 से 22 किसानों की फसलों को क्षति पहुंचाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व आरमोरी-वैरागढ़ से आवागम करने वाले कुछ व्यक्तियों को दो बाघ दिखाई दिए। परिसर में बाघ ने एक बकरे को भी शिकार बनाया था। बाघ के दर्शन होने की घटनाएं लगातार उजागर होने से वनविभाग ने परिसर में अलर्ट घोषित कर दिया है।

उधर दो दिन पूर्व कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र से विचरण करते हुए जंगली हाथियों का झुंड भी अब इसी परिसर में दाखिल हो गया है। बुधवार को वैरागढ़ क्षेत्र के 40 किसानों की फसलों को तहस-नहस करने के बाद गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने 20 से 22 किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की फसलों काे उजाड़ दिया। इस बीच गुरुवार की शाम 7 बजे के दौरान वैरागढ़ गांव से सटे खेत परिसर में जंगली हाथी मौजूद होने की जानकारी मिलते ही नागरिकों ने भीड़ कर दी थी। वैरागढ़-करपड़ा-चामोर्शी टी प्वाइंट पर काफी समय तक हाथियों का झुंड मौजूद रहा। जिसके बाद यह झुंड वनों की ओर रवाना हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस समय वनविभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। वर्तमान में हाथियांे द्वारा किये गये नुकसान का पंचनामा जारी होकर वनविभाग की टीम लगातार हाथियों पर अपनी निगहबानी बनाए हुए है।

Tags:    

Similar News