पहल: अब शराब उन्मूलन समिति करेगी शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई

मुरूमगांव ग्रामसभा ने लिया निर्णय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-11 10:19 GMT

डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली)। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटे गड़चिरोली जिले के धानाेरा तहसील के मुरूमगांव में पिछले अनेक दिनों से शराब की बिक्री शुरू होकर यहां गांव में देशी,अंगरेजी और महुआ शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। जिस कारण गांव की शांति एवं सुव्यवस्था भंग होने लगी है। गांव के युवा भी शराब की लत में आदी होने लगे है। इसको गंभीरता से लेकर इस समस्या का जड़ से निवारण करने के लिए मुरूमगांव की ओर से धनतेरस के दिन शुक्रवार को ग्रामसभा का आयोजन कर गांव में पूरी तरह शराबबंदी का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही गांव में शराब उन्मूलन समिति का गठन किया गया। इस समिति में अध्यक्ष पद पर मनोहर गावडे, उपाध्यक्ष भाऊजी पदा, सचिव प्रवीण मडावी और सदस्य पद पर गजानन आतला, दिलीप नाहमुर्ते, देवसु गावडे, मनोहर उईके, धृपदा नाहमुर्ते, पिंकी उईके, सविता नरोटे, ज्योतिका हलामी, ज्योत्सना उईके, शामकुंवर आत्राम, मीरा मडावी आदि का चयन किया गया। इस समय मुक्तिपथ अभियान के तहसील संगठक अक्षय पेद्दीवार ने ग्रामीणों को मार्गदर्शन किया। बताया गया कि यह समिति गांव और परिसर में सक्रिय शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब बिक्री पर अंकुश लगाने का कार्य करेगी। गांव में यदि कोई शराब विक्रेता शराब की बिक्री करते पाया गया तो संबंधित से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूलने का फैसला इस समय लिया गया।

Tags:    

Similar News