कई अपराध थे दर्ज: मुठभेड़ में ढेर दोनों नक्सलियों पर था 10 लाख का इनाम
उपकमांडर दुर्गेश पर 33 , राकेश पर दर्ज थे 2 संगीन अपराध
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । धानोरा तहसील के बोधिनटोला जंगल परिसर में हुई भीषण मुठभेड़ में ढेर हुए दोनों नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने कुल 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। मृत नक्सली दुर्गेश कसनसुर दलम का उपकमांडर हाेकर उस पर 8 लाख तो छत्तीसगढ़ राज्य निवासी राकेश पर 2 लाख रुपए का इनाम सरकार ने रखा था। दाेनों मृत नक्सलियों के खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस विभागों में दर्जनों संगीन अपराध दर्ज है। वर्ष 2019 में जांभुलखेड़ा परिसर में हुए विस्फोट में जिला पुलिस विभाग के 15 पुलिस जवान शहीद हुए थे। इस मामले का मास्टरमाइंड दुर्गेश था। उसके शव के पास से बरामद की गयी एके 47 राइफल भी सीआरपीएफ जवान की होने की पुष्टि जिला पुलिस विभाग ने की है।
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि, मूलत: एटापल्ली तहसील के रामनटोला गांव निवासी कसनसुर दलम का उपकमांडर दुर्गेश उर्फ दल्लू बंडू वट्टी (36) के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 33 अपराध दर्ज है। उसके खिलाफ 18 मुठभेड़, 3 हत्या, 3 हत्या का प्रयास, 2 अागजनी, एक पुलिस हत्या व अन्य 6 ऐसे कुल 33 संगीन मामले पुलिस थानों में दर्ज है। महाराष्ट्र सरकार ने उस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। वहीं मृत नक्सली राकेश छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर का निवासी होकर उसके खिलाफ 1 मुठभेड़ और 1 हत्या ऐसे 2 मामले दर्ज है। उस पर राज्य सरकार ने 2 लाख रूपयों का इनाम घोषित किया था। सी-60 जवानों ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर राइफल, 2 नग वॉकीटॉकी, 2 वॉकीटॉकी की बैटरी, 2 टॉर्च, औषधि और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।