अवैध धंधा: लाखों रुपए के महुए का सड़वा और शराब जब्त

विभिन्न गांवों में पहुंचाई जाती है यहां से शराब

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-25 12:29 GMT

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम चवेला से सटे खेत परिसर में अवैध रूप से शराब की भट्‌ठी शुरू होने की जानकारी मिलते ही कुरखेड़ा पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का 8 ड्रम महुआ सड़वा और 100 लीटर शराब जब्त किया। कार्रवाई में चवेला निवासी आरोपी जीवन सोमाजी कुरचामी (42) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महुआ शराब के लिए तहसील का चवेला गांव विख्यात है। इसी गांव से तहसील के विभिन्न गांवों में महुआ शराब पहुंचायी जाती है। यह गांव घने जंगल में बसा होने के कारण अब तक पुलिस विभाग ने भी कार्रवाई नहीं की थी। लेकिन लगातार की गयी शिकायतों के बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह शराब भट्‌ठी पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में लाखों रुपए का महुआ सड़वा और शराब जब्त किया गया। यह कार्रवाई कुरखेड़ा के थानेदार संदीप पाटील के नेतृत्व में पुलिस हवालदार शेखर मडावी, भास्कर किरंगे, विनोद दुगा, संदीप भैसारे, प्रदीप भसारकर, क्रिष्णा ठाकरे, महिला पुलिस सिपाही अश्विनी रामटेके आदि ने की। इस कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News