15 हजार की रिश्वत लेते वनरक्षक गिरफ्तार

रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने मांगी घूस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-19 11:13 GMT

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली. (गड़चिरोली)। अवैध तरीके से रेत की ढुलाई करते पकड़े गए 2 ट्रैक्टर पर कार्रवाई न करते हुए रिश्वत लेना वनरक्षक को भारी पड़ गया। वनरक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने जाल बिछाकर एटापल्ली वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय के वनरक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई शिकायतकर्ता के सेतू दुकान में की गई। गिरफ्तार किये गए वनरक्षक का नाम धनीराम अंताराम पोरेटी (33) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वनरक्षक धनीराम पोरेटी ने नदी तट से रेत की ढुलाई करते दो ट्रैक्टर एटापल्ली नाका समक्ष पकड़ा। दोनों ट्रैक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने के एवज में 30 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता व आरोपी वनरक्षक ने आपसी सहमति से 15 हजार रुपए देने की मांग की। उक्त 15 हजार रुपयों की रिश्वत लेते वनरक्षक को एसीबी ने शिकायतकर्ता के एटापल्ली स्थित सेतू दुकान में रंगेहाथ गिरफ्तार कर एटापल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया। कार्रवाई पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले, पुलिसकर्मी नथ्थू धोटे, राजेश पदमगिरवार, स्वप्निल बांबोले, किशोर ठाकुर, संदीप घोरमोडे, संदीप उडान ने की है।

Tags:    

Similar News