मौसम की मार: बदरीले मौसम से तुअर की फसल प्रभावित
फल्ली पर छेदक कीट का प्रकोप
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । पिछले 2 दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ बेमौसम बारिश के कारण तुअर की लहलहाती फसल पर संकट के बादल गहरा गये हैं। आरमोरी तहसील में तुअर व धान की फसल साथ में ही लगाई जाती है। लेकिन इस बार तुअर पर मक्खी और फली छेदक कीट का प्रकोप बढ़ने से किसान चिंतित हैं। बदरीला मौसम तुअर की फसल पर कीटों और बीमारियों को आमंत्रित करता है। वर्तमान समय में तुअर पर फल्ली मक्खी एवं फल्ली छेदक कीट का प्रकोप है यदि कीट एवं रोगों के लिए अनुकूल वातावरण कुछ दिन और बना रहा तो नुकसान बढ़ने का डर है। 27 और 28 नवंबर को बेमौसम बारिश हुई। 2 दिन बाद फिर से बादल छाने से तुअर की फसल पर अचानक फली छेदक कीट का हमला हो गया है। आरमोरी तहसील और गड़चिरोली क्षेत्र में कुछ दिनों से ठंड, कभी घना कोहरा, तो कभी बादल छाए रहने से किसान परेशानी में है।